Hindi

कपिल शर्मा को मिला सलमान खान का साथ, ‘कपिल शर्मा शो’ को करेंगे प्रोड्यूस !

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. दिसंबर में शादी के बाद वे छोटे पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉमेडी किंग की वापसी में सलमान खान की अहम योगदान है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल के कॉमेडी शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा. अगले महीने 16 दिसंबर से कपिल शूटिंग भी शुरू क देंगे.

पहले कपिल का बैनर ही शो को प्रोड्यूस करता था. लेकिन ”फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा” के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी चैनल ने किसी और को दी थी.

कपिल के शो के लिए फिल्म सिटी के आठवें फ्लोर पर सेट भी बन रहा है. इसी जगह पर कपिल ने पुराने सीजन किए हैं.बता दें कि 12 दिसंबर को कपिल शर्मा जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्‍नी चतरथ से शादी कर रहे हैं. वहीं 14 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी होगी.

Show More

Related Articles

Back to top button