Hindi

19 साल बाद फिर से साथ काम करेंगे सलमान और संजय लीला भंसाली ?

सलमान खान जितनी सहजता से एक्शन फिल्में करते हैं उतने ही सहज वे रोमांटिक फिल्मों में भी होते हैं. साल 1999 में आई संजयलीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम को भला कौन भूल सकता है. फिल्म में सलमान खान और एश्वर्या राय बच्चन एक साथ नजर आए थे, मूवी सुपरहिट रही थी.

अब 19 साल बाद एक बार फिर से सलमान और संजय लीला भंसाली एक साथ काम करते नजर आ सकते हैं. ताजा रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया है.

पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली प्रोडक्शन की CEO प्रेरणा सिंह ने इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा है कि- सलमान खान और संजय लीला भंसाली 19 साल बाद एक बार फिर से काम करते हुए नजर आएंगे. ये एक लव स्टोरी होगी. दोनों की जोड़ी का फिर से एक साथ आना अद्भुत है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया था कि- भंसाली ने सलमान के साथ आइडिया डिसकस कर लिया है. दोनों ही एक दूसरे संग काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. संजय एक साथ तीन स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. वे पहले तो कई सारे एक्टर्स संग काम करने के बारे में सोच रहे थे मगर अब वे सलमान खान के साथ आगे जाना चाहते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button