Hindi

कादर खान को कनाडा में किया गया सुपुर्दे खाक, देखें Photo

एक्टर कादर खान को कनाडा में सुपुर्दे खाक कर दिया गया है. कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे था और सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. कादर खान को कनाडा के मीडोवेल कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया. इस मौके से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कादर खान को अंतिम विदाई देने के लिए बेटे सरफराज खान समेत पूरा परिवार मौजूद थे. कादर खान के निधन के बाद सफरफराज खान ने समाचार एजेंसियों से कहा था कि हमारा पूरा परिवार कनाडा में रहता है और इसलिए सबकुछ यहीं किया जाएगा. कादर खान लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे, और कुछ दिन पहले उनके निधन की अफवाह भी उड़ी.

https://www.instagram.com/p/BsKgDzED2eb

कादर खान के बेटे सरफराज खान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जब उनके पिता का निधन हुआ तो पूरा परिवार वहीं मौजूद था और वे चेहरे पर मुस्कान के साथ इस दुनिया से विदा हुए. उन्होंने कहा कि उनके पिता के आखिरी कुछ साल बहुत दर्द भरे रहे हैं. बीमारी ने उनको तोड़कर रख दिया था और उन्होंने टोरंटो में बेहतरीन मेडिकल सुविधाएं भी मुहैया कराई गईं.

https://www.instagram.com/p/BsKLa7jAemM/?utm_source=ig_embed

कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. कादर खान इंडो-कैनेडियन मूल के थे. कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 1970 और 1980 के दशक के जाने माने स्क्रीनराइटर भी रहे हैं. कादर खान ने फिल्मों में एंट्री करने से पहले सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को पढ़ाया भी था. कादर खान अपने संजीदा और कॉमेडी दोनों ही तरह के किरदारों के लिए खास पहचान रखते हैं. गोविंदा के साथ तो कादर की कमाल की ट्यूनिंग रही है.

https://www.instagram.com/p/BsGjxlYAg9z/

 

Show More

Related Articles

Back to top button