Hindi

इस एक्ट्रेस ने सलमान से मिले धोखे के बाद छोड़ा फ़िल्मी करियर, 42 की उम्र में है कुंवारी और कर रहीं ये काम

सलमान खान की गर्ल फ्रेंड की लिस्ट बहुत लम्बी है जो आज भी लगतार बढ़ती जा रही है, अगर पीछे मुड़कर देखें तो इस लिस्ट में कई एक्ट्रेस का नाम है उनमे से एक नाम है,सोमी अली का सामने, सोमी वैसे तो पाकिस्तान की रहने वाली हैं लेकिन उनकी पहचान एक बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर होती है. सोमी अली की मां इराकी और पिता पाकिस्तानी थे. 12 साल की उम्र तक सोमी ने पाकिस्तान में पढ़ाई की और फिर अपने पैरेंट्स के साथ फ्लोरिडा में शिफ्ट हो गईं.

सोमी को शुरू से ही बॉलीवुड फिल्मों में दिलचस्पी थी. यहां खास बात यह है कि बॉलीवुड में आने से पहले ही सोमी का क्रश सलमान खान पर था, सोमी ने जिस रात ‘मैंने प्यार किया’ देखी थी, तभी सोच लिया था कि वो सलमान से शादी करेंगी. बॉलीवुड में दिलचस्पी देख सोमी की मां ने उन्हें मुंबई भेज दिया. सोमी के मुंबई आने का खास मकसद फिल्म नहीं बल्कि सलमान खान थे. तब सोमी सिर्फ 16 साल की थीं.

सोमी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे बचपन से ही सलमान से प्यार था, यही वजह थी कि मैं फ्लोरिडा छोड़ मुंबई आ पहुंची थी.बॉलीवुड भी मैंने इसीलिए ट्राई किया ताकि मैं सलमान को ढूंढ सकूं और उनसे शादी कर सकूं. सलमान मेरे पहले ब्वॉयफ्रेंड थे. आप ये भी कह सकते हैं कि मैं सलमान के सामने ही बड़ी हुई हूं’ और सोमी का सपना सैक हुआ जल्दी ही सोमी और सलमान खा  की मुलाकात भी हो गी और दोनों के बीच अफेयर भी शुरू हो गया.

सोमी ने 1991 से 1997 तक करीब 10 फिल्मों में काम भी किया लेकिन सफल नहीं हो पाईं. 1999 में सलमान और सोमी का ब्रेकअप हो गया था. सोमी ने एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप को लेकर भी बड़ा खुलासा किया था.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10160210582155497&set=ecnf.681775496&type=3&theater

जब सोमी से पूछा गया कि उनके ब्रेकअप की वजह क्या थी? तब सोमी कहती हैं, ‘ऐश्वर्या राय, मैं किसी पर आरोप नहीं लगाऊंगी. उन्होंने वो किया जो वे एक-दूसरे के लिए महसूस करते थे. मैं भी कोई बोझ अपने मन में नहीं रखना चाहती थी. ये सिर्फ मेरी ग्रोथ को रोकता’

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10159519062905497&set=picfp.681775496&type=3&theater

ब्रेकअप के बाद सोमी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस फ्लोरिडा चली गईं. वहां जाकर उन्होंने साइकोलॉजी की पढ़ाई की. इसके बाद सोमी ने मियामी यूनिवर्सिटी से जर्नलिजम की पढ़ाई की. जर्नलिजम का कोर्स करते-करते सोमी का इंट्रेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने में हो गया.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10160826970850497&set=ecnf.681775496&type=3&theater

 

ग्रेजुएशन करने के बाद सोमी ने कुछ शॉर्ट फिल्म बनाईं. जिसमें उन्होंने महिलाओं की स्थिति को दिखाने की कोशिश की, सोमी की शॉर्ट फिल्म अबॉर्शन, टीनएज सुसाइड और घरेलू हिंसा जैसे विषय पर आधारित रहती थी. सोमी ने साल 2006 में महिलाओं के अधिकारों पर काम करने वाली एक संस्था खोली. जिसका नाम रखा No More Tears . सोमी ने कुछ रेप विक्टिम पर आर्टिकल भी लिखे. ये संस्था शुरू करने की एक वजह यह भी थी कि वो खुद 5 साल की उम्र में सेक्सुअल एब्यूज की शिकार हुई थीं. इस बात का खुलासा सोमी ने एक इंटरव्यू में किया था.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10159890099725497&set=pb.681775496.-2207520000.1530514544.&type=3&theater

अब सोमी देश-दुनिया में महिलाओं के अधिकार के लिए लगातार काम कर रही हैं. सोमी की इस संस्था से हजारों लोग जुड़े हुए हैं. 42 साल की हो चुकी सोमी ने कभी 9 साल बड़े सलमान खान से प्यार किया था लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. वो अब ऐसे लोगों के लिए जी रही हैं जो अपनों और समाज के द्वारा प्रताडि़त हैं. सोमी के इस काम को देख सलमान ही नहीं पूरे बॉलीवुड को भी उन पर गर्व होगा.

Show More

Related Articles

Back to top button