Hindi

क्या सरोगेसी से पिता बनने की तैयारी कर चुके हैं सलमान? बोले- बच्चे चाहता हूं, पर…

सलमान खान का जब जिक्र आता है तो सभी के मन उनकी शादी का ख्याल एक बार जरूर आता है. सलमान खान कब शादी करेंगे, ये बात हमेशा चर्चा में रहती है. कुछ दिनों पहले सलमान के सरोगेसी से पिता बनने की खबरें आई थीं. अब सलमान खान ने एक इंटरव्यू में भी कहा कि वो बच्चे चाहते हैं.

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन में जुटे है. इसी बीच मुंबई मिरर से एक बातचीत में उन्होंने बच्चों के बारे में अपनी इच्छा बताई. सलमान ने कहा- ‘मुझे बच्चे चाहिए, लेकिन बच्चों के साथ मां आती है. मैं मां को नहीं चाहता, लेकिन बच्चों को मां की जरूरत होती है. लेकिन मेरे पास उनकी देखभाल करने के लिए एक पूरा गांव है.” सलमान के इस बयान से यह कन्फर्म होता दिख रहा है कि एक्टर सरोगेसी से पिता बनने की तैयारी कर रहे हैं.

बता दें कि सलमान खान को बच्चों से बहुत प्यार है. वो अपने भतीजे आहिल के साथ खूब मस्ती करते हैं. उसके साथ खेलते हैं. समय बिताते हैं.

इससे पहले शादी को लेकर एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था, ”वे अच्छे बेटे हैं और अच्छे पिता बन सकते हैं. लेकिन शायद अच्छा पति नहीं बन पाएंगे.” खबरें ऐसी भी आईं कि सलमान कई बार शादी करने के करीब पहुंचे हैं, लेकिन हर बार वे फैमिली से ज्यादा महत्व किसी और को नहीं दे पाएं. सलमान का मानना है कि अपने पार्टनर को स्पेस और टाइम न देना पाना, उसके साथ गलत करना होगा

Show More

Related Articles

Back to top button