Hindi

Salman Khan ने कहा आलिया के सामने उनका टैलंट कुछ भी नहीं है

इस साल की शुरुआत में संजय लीला भंसाली ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘इंशाल्लाह’ की घोषणा की थी। इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में होंगी। अब इनकी केमिसट्री को पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक हालिया इंटरव्यू में सलमान खान ने आलिया भट्ट के साथ काम करने को लेकर बात की। यहां उन्होंने आलिया की जमकर तारीफ की।

मुंबई मिरर के साथ बातचीत में सलमान ने आलिया के बारे में कहा, ‘देखिए, वह कहां से कहां आ गई हैं। इस बात का क्रेडिट कोई और नहीं ले सकता है। अगर कोई कहे कि आलिया को मैंने बनाया है तो यह झूठ है। आलिया ने अपना टैलंट खुद चमकाया है।’ आलिया के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा कि आलिया टैलंट की गोदाम है जबकि उनके पास कोई टैलंट नहीं है। उन्होंने कहा, ‘टैलंट की गोदाम और टैलंट के बंडल का मिलन होगा। असल में यहां कोई टैलंट नहीं है।’

सलमान ने भंसाली के साथ लगभग दो दशक बाद काम करने के बारे में भी बातचीत की। सलमान ने कहा, ‘मैं जब भी उनसे मिलता हूं, एक कनेक्शन होता है। यह सिर्फ डायरेक्टर-ऐक्टर का रिश्ता नहीं है।’ सलमान ने आगे कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि वह और ऐक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं, हमारा इक्वेशन खराब नहीं होना चाहिए। मैं भी और डायरेक्टर्स के साथ काम करना हूं। उन्हें भी करना चाहिए। अब हम इस प्यारी सी लवस्टोरी में साथ काम कर करे हैं।’

Show More

Related Articles

Back to top button