Hindi

सलमान खान नहीं बल्कि “वांटेड 2” में होगा ये सुपरस्टार !

सलमान खान की फिल्म “रेस 3” ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही जमकर कमाई कर ली हो, लेकिन हर तरफ से फिल्म कि सिर्फ और सिर्फ बुराई हो रही है। “रेस 3” ने सलमान खान की प्रतिष्ठा पर काफी गहरा प्रभाव डालने का काम किया। आज के समय में सलमान खान बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टरों की लिस्ट में टॉप पर हैंं। लेकिन साल 2009 से पहले ऐसा दौर था जब सलमान खान के करियर का काफी बुरा दौर चल रहा था। लेकिन जब उनकी फिल्म “वांटेड” रिलीज हुई तो उनकी किस्मत चमक गई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त सुपरहिट हुई। इसके बाद अभिनेता ने कभी पीछे मुड़कर देखा नहीं। सफलता उनके कदम चूमने लगी। इस फिल्म ने सलमान खान को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया।
सलमान खानबोनी कपूर फिल्म “वांटेड” के निर्माता थे और प्रभु देवा ने निर्देशन किया था। अब बोनी कपूर चाहते हैं कि “वांटेड” का सीक्वल बनाया जाए। ऐसा बोनी कपूर बहुत पहले से चाह रहे हैं लेकिन सलमान खान इसे लंबे समय से टाल रहे हैं। आखिरकार सलमान खान ने साफ तौर पर ये कह दिया कि वो “वांंटेड” का सीक्वल नहीं करना चाहते हैं।

खबरों की मानें तो बोनी कपूर टाइगर श्रॉफ के साथ “वांटेड 2” बनाने का प्लान कर रहे हैं। आज के समय में अभिनेता टाइगर श्रॉफ की छवि एक एक्शन स्टार कि बन चुकी है। बोनी कपूर टाइगर के इसी बात का फायदा उठाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
टाइगर श्रॉफअपनी फिल्म “बागी2” में टाइगर श्रॉफ ने इस बात को साबित कर दिया है कि वो एक बेहतरीन एक्शन स्टार हैंं। बोनी कपूर टाइगर श्रॉफ से काफी प्रभावित हो चुके हैं। बोनी कपूर का मानना है कि “वांटेड 2” में टाइगर श्रॉफ बेहतरीन विकल्प होंगे। बोनी मानते हैं कि उनके पास एक बेहतरीन कहानी मौजूद है जिसे वो पर्दे पर दिखाने के इच्छुक हैं।
टाइगर श्रॉफखबरों के अनुसार बोनी कपूर जल्द ही टाइगर श्रॉफ से इस बारे में बात करने का मन बना रहे हैं और उन्हें यकीन है कि टाइगर श्रॉफ इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो जाएंगे। जहां तक बात फिल्म के निर्देशन का है तो इसका निर्देशन प्रभु देवा को सौंपी जा सकती है, लेकिन अगर प्रभुदेवा ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया तो किसी और डायरेक्टर को इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button