Hindi

एक बार फिर से सलमान खान ने दिखाई दरियादिली कैंसर से जूझ रहे नन्हे फैन से मिलने पहुंचे, वीडियो वायरल

सलमान खान सोमवार को अपने एक नन्हे फैन से मिलने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (मुंबई) पहुंचे. सलमान का यह फैन कैंसर से जूझ रहा है. सलमान ने उससे मिलकर उसका हौसला बढ़ाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

https://twitter.com/ItsRaviD/status/1059179331539423238

सलमान बच्चे से बात कर उसे हंसाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. गोविंद नाम के एक व्यक्त‍ि ने सलमान से रिक्वेस्ट की थी कि उसकी पत्नी के भतीजे से एक बार वे आकर मिल लें. कैंसर की लड़ाई लड़ रहा उनका भतीजा टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में एडमिट है. इसी रिक्वेस्ट के बाद सलमान उस बच्चे से मिलने पहुंचे और हॉस्पिटल में मौजूद बाकी बच्चों से भी मिले.

 

 

ये बच्चा सलमान का फैन है. इस दौरान सलमान उन बच्चों से भी मिले तो अस्पताल में भर्ती थे.

Show More

Related Articles

Back to top button