सलमान खान को लंदन में शूटिंग करने की नहीं है इजाज़त, जानें आखिर क्यों ?
सलमान खान अपनी आगामी फिल्म “भारत” को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के लिए वो लंदन जाने वाले थे लेकिन अब सलमान खान अपने सर में भारत की शूटिंग के लिए लंदन नहीं जा पाएंगे। अब लंदन के लोकेशन को बदलने पर विचार हो रहा है। फिल्म की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी जुलाई के आखिरी तक लंदन पहुंचने वाली थी लेकिन मामला ये है कि वहां शूटिंग होनी ही नहीं है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सलमान खान को लंदन में शूटिंग की इजाजत क्यों नहीं मिल रही ? तो बता दें कि अभिनेता ‘काला हिरण शिकार मामले’ में बेल पर हैंं। सलमान को किसी भी यूरोपियन देश में शूटिंग करने की इजाजत नहीं मिल पाएगी।
‘भारत’ की शूटिंग पंजाब में होगी
सलमान खान की आगामी फिल्म ‘भारत’ पर शूटिंग शुरू होने से पहले हीं आफत मंडराने लग गई है। सूत्रों की माने तो सलमान खान को UK में शूटिंग करने की इजाजत मिलने की पूरी गुंजाइश जताई जा रही है। गौरतलब है कि फिलहाल सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में बेल पर हैं। अमेरिका में सलमान खान को परफॉर्म करने की इजाजत मिली थी लेकिन इस केस के कारण वो शो कर नहीं पाए थे। फिल्म “भारत” को लंदन में शूट होना था। साथ ही पोलैंड, पुर्तगाल और स्पेन में स्टंट्स शूट होने थे लेकिन अभिनेता के लिए ये काफी मुश्किलों भरा रहेगा कि वो यूरोपियन देशों में फिलहाल शूट नहीं कर पाएंगे।
इस पूरे मामले पर फिल्म के निर्देशक ने सिर्फ इतना कहा कि फिलहाल इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पंजाब में की जाएगी।
1947 से 2000 के बीच की कहानी है फिल्म “भारत”
सन् 1947 से लेकर 2000 तक के इतिहास को दर्शाने वाली फिल्म “भारत” की कहानी 2014 में आई किताब “एन ओड टू माइ फादर” पर आधारित है। फिल्म के कुछ सीन स्कोर फिल्म के निर्माता अबू धाबी में भी फिल्माना चाह रहे हैं। एक प्रोडक्शन मेंबर के अनुसार “भारत” के लिए कनाडा भी दूसरा ऑप्शन है। फिलहाल सलमान खान को 45 दिनों तक की शूटिंग हिंदुस्तान से बाहर करने की इजाजत नहीं है। कोर्ट की तरफ से अगर इजाजत मिल भी जाए तो मुमकिन है कि लोग इस मामले पर भड़क उठे। इसलिए सलमान खान खुद भी इस फिल्म को हिंदुस्तान से बाहर शूट करने से बचना चाहेंगे।