Hindi

Race 3 के फ्लॉप होने के बाद अब नहीं बनेगी, सलमान खान की इस सुपर हिट फिल्म का सीक्वल

सलमान खान का जितना बड़ा नाम है उसके अनुरूप ‘रेस 3’ बिजनेस नहीं कर पाई और सलमान को इससे करारा झटका लगा है। ईद 2017 पर भी उनकी ट्यूबलाइट फ्यूज हो गई थी और दिलदार सलमान ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसा लौटाया था. race 3 flop ही नहीं हुई बल्कि लोगो ने इस फिल्म का खूब मजाक उड़ाया और सलमान को इस फिल्म के लिए ट्रोल भी किया गया

Salman khan
रेस 3 की नाकामयाबी का सार सलमान ने ये निकाला है कि अब आगे के कदम सूझबूझ से रखना होंगे। शायद इसीलिए अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘भारत’ के सारे सूत्र सलमान ने अपने हाथ में ले लिए हैं. फिल्म से जुड़ा हर छोटे से लेकर बड़ा फैसला सलमान की सहमति से ही लिया जा रहा है.

पाकिस्तान मे भी मचाया धमाल

‘रेस 3’ में भी सलमान ने स्टार से लेकर निर्देशक का फैसला खुद किया था, लेकिन फिल्म न केवल खराब थी बल्कि उनके फैंस ने भी रिजेक्ट कर दी थी.

सलमान अब फिल्में भी सोच-समझ कर साइन करना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि ‘किक 2’ में उन्होंने काम करने का इरादा त्याग दिया है. किक का पहला पार्ट भी बहुत अच्छा नहीं था. ये तो सलमान के स्टारडम का कमाल था कि फिल्म सुपरहिट रही थी.

मगर जब से किक 2 बनाने की घोषणा हुई थी तब से कई लोगों ने इस बात की आलोचना की थी कि किक ऐसी फिल्म नहीं है जिसका सीक्वल बनाया जाए.
मगर अब सलमान को उनके ख़ास लोग समझा रहे हैं की वो अच्छे कंटेंट वाली फिल्मे करें नाकि race ३ या फिर किक जैसे फिल्मे. इसलिए  किक २  अब नहीं  बनेगी इस फिल्म को डिब्बे में बंद कर दिया गया है क्यूंकि सलमान नहीं चाहते हैं की उनका फिर से वही मजाक बने जो rece ३ के रिलीज के बाद बना.

Show More

Related Articles

Back to top button