Hindi

सलमान खान की फिल्म में ‘भारत’ में बना ‘पाकिस्तान’, पाकिस्तानी कपड़े पहने दिखे लोग

इन दिनों पंजाब के लुधियाना में सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग चल रही है. सलमान  बल्लोवाल गांव में मौजूद हैं। शूटिंग के लिए कैटरीना कैफ और तब्बू भी पहुंच चुकी हैं। वहीं सेट भी लगा दिया गया है. महानगर का गांव बल्लोवाल भारत और पाकिस्तान की सरहद में तब्दील हो गया है. गांव में सारा दिन पाकिस्तान की आर्मी और उनकी गाड़ियां घूम रही हैं। आने जाने वाले लोग पाकिस्तानी पहरावे में नजर आ रहे हैं.

यह देखकर लोग 1947 के बंटवारे के तुरंत बाद के हालात बयां कर रहे हैं। यह सब लुधियाना में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की नई फिल्म भारत के लिए हो रहा है। गांव में सलमान खान की मूवी के लिए अटारी बॉर्डर का सेट बनाया है। दूर दराज से लोग अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए उत्सुक हैं। पंजाब पुलिस और प्रोडक्शन हाउस की प्राइवेट सिक्योरिटी ने पूरे सेट को घेर रखा है। चारों तरफ पंजाब पुलिस की बेरिकेडिंग की गई है.

शूटिंग स्थल पर कैटरीना कैफ शूटिंग के लिए सफेद रंग की मर्सडीज र्में आइं। वहीं सलमान खान बैटरी चालित साइकिल से वहां पहुंचे। किसी को भी उनके आसपास आने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। शूटिंग स्थल पर मौजूद लोग अपने स्टार को देखकर खुश थे। फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान की बहन की भूमिका निभा रही हैं। वह भी अन्य फिल्मी सितारों के साथ होटल हयात में रुकी हैैं.


सलमान खान की इस फिल्म के लिए बल्लोवाल में सेट 19 एकड़ क्षेत्र में बना है। चार किसानों से 17 नवंबर तक जमीन किराये पर ली गई है। इसके लिए उन्हें करीबन 80 हजार रुपये प्रति एकड़ अदा किए जाने हैं। सेट पर पहुंचीं बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ कई बार ब्रेक में बाहर निकल खेतों में टहलती हैं। उधर, सलमान ने ग्रामीणों से दूरी बनाकर रखी हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button