काला हिरण शिकार : विदेश जाने से पहले सलमान को हर बार लेनी होगी कोर्ट से इजाजत
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में आज सलमान खान को लेकर सुनवाई हुई. जोधपुर कोर्ट ने आज अपनी सुनवाई में सुपरस्टार सलमान खान को हर बार भारत से बाहर जाने के लिए कोर्ट से इजाजत लेनी होगी. सलमान खान की आने वाली कई फिल्मों की शूटिंग इससे प्रभावित होगी. सलमान जल्द ही अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म भारत में नजर आएंगे जिस पर अभी काम चल रहा है. इस फिल्म की शूटिंग विदेश में भी होगी.
इसके अलावा दबंग-3 और किक-2 की भी तैयारी चल रही है. आपको बता दें कि सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी. 19 साल पुराने इस मामले में सलमान को जेल जाना पड़ा था. हालांकि 2 ही दिन के भीतर उनकी जमानत हो गई. मीडिया से बातचीत में सलमान ने एक बार कहा था, “आपको क्या लगा था कि मैं हमेशा के लिए अंदर जाने वाला हूं ?”
ये मामला अब भी कोर्ट में लटका हुआ है और समय समय पर इस पर सुनवाई चलती रहती है. जैसे की आपको मालूम होगा. . सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने 1998 में राजस्थान में शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों को मार दिया था. सलमान खान के अलावा एक्टर सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को इस मामले में आरोपी बनाया गया था. लेकिन उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया