सलमान ख़ान पर लगा बà¥à¤œà¥à¤°à¥à¤— पड़ोसी को ज़मीन के लिठपरेशान करने का आरोप, जानिये पूरी ख़बर

सलमान खान का विवादों से गहरा नाता कà¥à¤› न कà¥à¤› विवाद उनके साथ साये की तरह रहते हैं, चाहे वो काला हिरण का मामला हो या फिर फà¥à¤Ÿ पाथ पर सोये हà¥à¤ लोगों पर गाडी चलाने का मामला हो. या फिर दà¥à¤¸à¤°à¥‡ सà¥à¤Ÿà¤¾à¤°à¥‹à¤‚ के साथ लड़ाई à¤à¤—ड़े का मामला हो.
इस बार à¤à¥€ सलमान पर बà¥à¤œà¤°à¥à¤—  दंपति को डराने और धमकाने का आरोप लगा है.दरअसल मà¥à¤‚बई के बà¥à¤œà¥à¤°à¥à¤— दंपतà¥à¤¤à¤¿ केतन ककà¥à¤•ड़ और उनकी पतà¥à¤¨à¥€ अनीता ककà¥à¤•ड़ तीन साल पहले ही अमेरिका से à¤à¤¾à¤°à¤¤ शिफà¥à¤Ÿ हà¥à¤ हैं और अब पनवेल में अपना नया बंगला बनवाना चाहते हैं.
लेकिन अब इस दंपतà¥à¤¤à¤¿ की माने तो पहले जब वो फारà¥à¤® हाउस पर आते-जाते थे तब तक सलमान उन के लिठअचà¥à¤›à¥‡ पड़ोसी बने रहे लेकिन, जब अमेरिका से लौटने के बाद वो यहां बंगला बनाना चाहते है तो उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ परेशान किया जा रहा है. साल 1996 में ककà¥à¤•ड़ परिवार ने यह ज़मीन साà¥à¥‡ 27 लाख रà¥à¤ªà¤ में खरीदी थी. खरीदते वकà¥à¤¤ सलीम ख़ान से इसके लिठइजाजत à¤à¥€ ली गई थी.
दंपतà¥à¤¤à¤¿ अब उन पर सलमान की तरफ से दवाब बनाया जा रहा है की वो पनवेल में बंगला न बनाये.साथ ही ककà¥à¤•ड़ दंपतà¥à¤¤à¤¿ का आरोप है कि सलमान ने फारà¥à¤® हाउस के पास गेट लगा दिया है जिससे वो फारà¥à¤® हाउस पर नहीं जा पा रहे हैं. ककà¥à¤•ड़ परिवार ने ये à¤à¥€ कहा है कि वहां सलमान ख़ान के घोड़ों के लिठà¤à¥€ लाइटें लगाई गई हैं.लेकिन उनके परिवार को बिजली उपलबà¥à¤§ नहीं कराई जा रही है.
परिवार के मà¥à¤¤à¤¾à¤¬à¤¿à¤• ज़मीन का मालिकाना हक होते हà¥à¤ à¤à¥€ वो वहां अपना नया घर नहीं बनवा पा रहे साथ ही उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ बिजली जैसी बà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾à¤¦à¥€ सà¥à¤µà¤¿à¤§à¤¾à¤à¤‚ à¤à¥€ नहीं मिल रही हैं. ककà¥à¤•ड़ परिवार ने ये à¤à¥€ कहा कि वन विà¤à¤¾à¤— के जिस अधिकारी ने इस बाबत सलमान के परिवार के खिलाफ आवाज उठाई उसका तबादला कर दिया गया.