Hindi

सलमान ख़ान पर लगा बुजुर्ग पड़ोसी को ज़मीन के लिए परेशान करने का आरोप, जानिये पूरी ख़बर

सलमान खान का विवादों से गहरा नाता कुछ न कुछ विवाद उनके साथ साये की तरह रहते हैं, चाहे वो काला हिरण का मामला हो या फिर फुट पाथ पर सोये हुए लोगों पर गाडी चलाने का मामला हो. या फिर दुसरे स्टारों के साथ लड़ाई झगड़े का मामला हो.

सलमान खान

इस बार भी सलमान पर बुजर्ग  दंपति को डराने और धमकाने का आरोप लगा है.दरअसल मुंबई के बुजुर्ग दंपत्ति केतन कक्कड़ और उनकी पत्नी अनीता कक्कड़ तीन साल पहले ही अमेरिका से भारत शिफ्ट हुए हैं और अब पनवेल में अपना नया बंगला बनवाना चाहते हैं.

लेकिन अब इस दंपत्ति की माने तो पहले जब वो फार्म हाउस पर आते-जाते थे तब तक सलमान उन के लिए अच्छे पड़ोसी बने रहे लेकिन, जब अमेरिका से लौटने के बाद वो यहां बंगला बनाना चाहते है तो उन्हें परेशान किया जा रहा है. साल 1996 में कक्कड़ परिवार ने यह ज़मीन साढ़े 27 लाख रुपए में खरीदी थी. खरीदते वक्त सलीम ख़ान से इसके लिए इजाजत भी ली गई थी.

दंपत्ति अब उन पर सलमान की तरफ से दवाब बनाया जा रहा है की वो पनवेल में बंगला न बनाये.साथ ही कक्कड़ दंपत्ति का आरोप है कि सलमान ने फार्म हाउस के पास गेट लगा दिया है जिससे वो फार्म हाउस पर नहीं जा पा रहे हैं. कक्कड़ परिवार ने ये भी कहा है कि वहां सलमान ख़ान के घोड़ों के लिए भी लाइटें लगाई गई हैं.लेकिन उनके परिवार को बिजली उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.

परिवार के मुताबिक ज़मीन का मालिकाना हक होते हुए भी वो वहां अपना नया घर नहीं बनवा पा रहे साथ ही उन्हें बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं. कक्कड़ परिवार ने ये भी कहा कि वन विभाग के जिस अधिकारी ने इस बाबत सलमान के परिवार के खिलाफ आवाज उठाई उसका तबादला कर दिया गया.

Show More

Related Articles

Back to top button