Hindi

‘रेस 3’ में बिना कोई पैसा लगाए सलमान ने कमाए 120 करोड़,  डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रोडूसर को 50 करोड़ का नुकसान

रेस 3 फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से चर्चा में है पहले तो उसे लोगों ने कतई भी पसंद नही किय. फिर इस फिल्म ने उस तरह की कमाई नही की है जितनी इससे उम्मीद थी. इस फिल्म के प्रोडूसर मैं वैसे तो सलमान खान का नाम है मगर आपको बता दे की ‘रेस 3’ में सलमान ने पैसे नहीं लगाए.

 ट्रेड पंडित बताते हैं कि रेस 3 को थिएटर्स से तकरीबन 160 करोड़ तक का कलेक्शन हुआ है. वहीं इंटरनेट प्लेटफॉर्म, सैटेलाइट राइट्स और म्यूजिक से फिल्म की 80 से 100 करोड़ तक की कमाई हुई है. इस तरह कुल कमाई 260-65 करोड़ तक होकर रह गई. अगर यह आंकड़ा 325 करोड़ तक होता तो सलमान के अलावा डिस्ट्रीब्यूटर्स भी फायदे में रहते.

 मगर इस फिल्म की कुल कमाई से रमेश तौरानी को 20 करोड़ रुपए ही मिले हैं. अपनी कंपनी टिप्स के जरिए कभी इंडस्ट्री पर राज करने वाले रमेश भी आज स्टार पावर के मोहताज हैं. इस फिल्म की मेकिंग पर भी उन्होंने काफी खर्च किया है. सलमान भले ही इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं पर उन्होंने इस फिल्म की मेकिंग में कोई पैसा नहीं लगाया है। सिर्फ अपना ब्रैंड नेम दिया है‘

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 80 से 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को भले ही रमेश तौरानी ने प्रोड्यूस किया हो पर फिल्म की कमाई से उन्हें मात्र 20 करोड़ रुपए ही मिले हैं। बाकी के 120 करोड़ रुपए खुद सलमान खान ने लिए हैं। इसके अलावा बचे 75 से 80 करोड़ रुपए डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिले. डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म को थिएटर्स में बेचने के लिए सलमान और रमेश से 125 करोड़ में राइट्स लिए थे.

देखा जाए तो डिस्ट्रीब्यूटर्स को इस फिल्म से 50 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. और प्रोडूसर रमेश तौरानी भी घाटे में है क्यूंकि उन्होंने फिल्म पर करीब 80 से 100 करोड़ लगाए और बदले में उन्हें सिर्फ 20 करोड़ रूपये मिले हैं. मगर न कोई डिस्ट्रीब्यूटर्स और ना ही रमेश तौरान अपने घाटे की रकम सलमान से मांग भी नहीं पा रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button