Hindi

कांग्रेस के लिए प्रचार पर सलमान खान ने दिया ये जवाब, सुनकर मोदी फैन कहेंगे ‘वाह’

सलमान खान ने होली के दिन एक बड़ी अनाउंसमेंट की. अरे जरा रुकिए ये अनाउंसमेंट उनकी शादी को लेकर नहीं थी. ये तो 2019 के लोकसभा चुनावों में उनके नाम को चल रही खबरों को लेकर थी.

सलमान ने गुरुवार को साफ कर दिया कि ना ही वह किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और ना ही किसी पार्टी के लिए कैंपेन करेंगे.

सलमान खान का ये ट्वीट तब आया जब एक रिपोर्ट में सामने आया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सलमान को इंदौर में पार्टी के लिए कैंपेन करने की गुजारिश की है. सलमान का जन्म इंदौर का है. इसलिए उनका इस शहर से एक खास कनेक्शन है. इसी के चलते इस तरह की खबरें आ रही थीं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) से बातचीत में कहा था, ‘हमारे नेता सलमान खान से बातचीत कर रहे हैं कि वह इंदौर में हमारे लिए कैंपेन करें. हमें पूरी उम्मीद है कि वह हमारे लिए कैंपेन करेंगे.’

ये रिपोर्ट हर तरफ वायरल होने के बाद सलमान खान ने चुनाव और कैंपेन से जुड़ी हर खबर को शांत करने के लिए ट्वीट कर अपना पक्ष साफ कर दिया. इसके अलावा एक और वजह है जो सलमान फिलहाल राजनीति के बारे में नहीं सोच सकते. ‘सुल्तान’ पर इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री का इतना पैसा लगा है कि दो-दो जगह काम संभालना उनके लिए मुश्किल हो सकता है

Related Articles

Back to top button