Hindi

आयुष शर्मा को नही करना चाहते थे सलमान खान लांच, मगर बहन की जिद्द के आगे हार गए थे.

सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को लेकर ‘लवरात्रि’ फिल्म बनाई जो 5 अक्टोबर को रिलीज होकर फ्लॉप भी हो गई. फिल्म का म्युजिक हिट हुआ और उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

इस बारे में खुलासा यह हुआ है कि सलमान तो आयुष को लांच ही नहीं करना चाहते थे, लेकिन बहन अर्पिता की जिद के आगे झुकना पड़ा.

सलमान बदलना चाहते हैं "लवरात्रि" का नाम

सूत्रों के अनुसार सलमान को आयुष को फिल्म इंडस्ट्री में लाने में कोई रूचि नहीं थी. परंतु आयुष का फिल्मों में एक्टिंग के प्रति रूझान को देखते हुए अर्पिता ने यह बात अपने भाई को बताई और कहा कि वे उसे फिल्मों में पेश करे.

जब अर्पिता ने जिद पकड़ ली तो सलमान के पास फिल्म अनाउंस करने के अलावा कोई चारा नहीं रहा. वैसे उन्होंने आयुष की फिल्म पर अच्‍छा खासा पैसा खर्च किया. प्रमोशन भी जम कर किया, लेकिन ‘लवयात्री’ को सफल नहीं बना सके.

Show More

Related Articles

Back to top button