जाने क्यों दबंग-3 की शूटिंग पर मंडराया संकट, सलमान खान को ASI का नोटिस
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग संकट में पड़ सकती है. इन दिनों मध्य प्रदेश में फिल्म की शूटिंग चल रही है. सलमान खान को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने नोटिस भेजा है. ASI ने सलमान और उनकी टीम को आदेश दिया है कि वो मध्य प्रदेश के मांडू में स्थित ऐतिहासिक जल महल में बनाए गए दो सेट को हटाए.
https://www.instagram.com/p/Bv3QHT6FQk5/?utm_source=ig_embed
नोटिस में ये भी शर्त है कि अगर फिल्ममेकर ने ये आदेश नहीं माना तो शूटिंग कैंसल भी की जा सकती है. खबरों को मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस को इस बारे में पहले ही बताया गया था. लेकिन उनकी तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया. नोटिस के अनुसार, फिल्म क्रू ने हवा महल में सेट बनाकर प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम 1959 के नियमों का उल्लंघन किया है.इसके अलावा दबंग 3 की टीम आरोप है कि उन्होंने नर्मदा नदी के पास मौजूद किले की प्राचीन मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है. चश्मदीद गवाह का कहना है कि किले से सेट हटाते वक्त वहां मौजूद एक प्राचीन मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई थी.
https://www.instagram.com/p/Bv1fY_plUXH/
इन खबरों पर मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- ”जो भी हुआ वो गलत था. मैं किले में जाकर खुद हालात का जायजा लूंगी. अगर उन लोगों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ भी गलत किया होगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
https://www.instagram.com/p/Bvy54ziAyZR/