Hindi

सलमान खान ने बीजेपी और पीएम मोदी को दी जीत की बधाई, कहा-‘हम आपके साथ खड़े हैं’

17वीं लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शानदार जीत हासिल की है। पूरे देश में बीजेपी इस जीत का जश्न देशवासियों संग मना रही है। इधर, सत्तापक्ष के सम्राट पीएम नरेंद्र मोदी को चारों ओर से बधाईयां मिल रही हैं।

इस कड़ी में फिल्म इंडस्ट्री से अब सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने पीएम मोदी को जीत की ढेरों बधाई दी है। इससे पहले अजय देवगन, सोफी चौधरी, वरुण धवन, हेमा मालिनी समेत कई अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर बीजेपी और पीएम मोदी को बधाईयां दी।

पीएम मोदी के करीबी सुपरस्टार सलमान खान ने पीएम मोदी की इस ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को निर्णायक जीत पर हार्दिक बधाई, हम एक मजबूत भारत के लिए आपके साथ खड़े हैं।’

Show More

Related Articles

Back to top button