‘दबंग-3’ की शूटिंग के दौरान शिवलिंग के साथ हुआ कुछ ऐसा,सलमान को बताना पड़ा मैं भी शिवभक्त
इन दिनों महेश्वर में सलमान खान की फिल्म दबंग-3 की शूटिंग चल रही है. इस दौरान बुधवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो वायरल हुए, जिसमें शिवलिंग को तखत से ढका गया था. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद दोपहर बाद तखत को हटा दिया गया और देर शाम को सलमान खान को सफाई देनी पड़ी. शिवलिंग की सुरक्षा में लगाए गए तख्त को हटाए जाने के बाद भी बीजेपी सलमान खान पर हमलावर है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ हितेश वाजपेयी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘खान साहब, ‘वन्दे-मातरम’ कहने पर जब आपका धर्म खतरे में आ जाता है तब आपने कैसे सोच कि आप 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर-महेश्वर पहुंच कर ‘शिव-लिंग’ पर चारपाई बिछाकर उनके सर पर नाच करेंगे.
Namaste, Salaam Alaikum, Hello and a big thank you to all my fans & the police of #madhyapradesh #maheshwar #dabangg3 @PDdancing @arbaazSkhan @Nikhil_Dwivedi pic.twitter.com/ubN1X33jI8
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 3, 2019
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेताओं से सवाल करते हुए लिखा, “क्या कमलनाथ और दिग्विजय सिंह बताएंगे कि इस अपवित्र ‘हिंदुत्व’ विरोधी कार्य को आपका समर्थन है ? यदि नहीं तो हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का यह प्रयास नहीं है? क्या मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी इस आपराधिक कृत्य का संज्ञान लेंगे जिससे एक वर्ग को भड़काने का प्रयास हो रहा है?”
https://www.facebook.com/hitesh.bajpai.5/posts/2350330061665898
गौरतलब है कि बुधवार की सुबह से महेश्वर में चल रही दबंग-तीन की शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें व वीडियो वायरल हुए, जिसमें शिवलिंग पर तखत लगाकर लोगों को नाचते हुए और शिवलिंग के पास गलत तरीके से बैठे हुए दिखाया गया था. इस तस्वीर के आधार पर लोगों ने शूटिंग का विरोध भी किया. मामले के तूल पकड़ने पर शिवलिंग पर लगे तखत को हटा दिया गया.
वन्दे-मातरम …..
खान साहब "वन्दे-मातरम" कहने पर जब आपका धर्म खतरे में आ जाता है तब आपने कैसे सोच कि आप १२ ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर-महेश्वर पहुँच कर "शिव-लिंग" पर चारपाई बिछाकर उनके सर पर नाच करेंगे… https://t.co/ZhpIagxnep
— Dr.Hitesh Bajpai MBBS (@drhiteshbajpai) April 4, 2019
क्या @OfficeOfKNath जी और @digvijaya_28 बताएं कि इस अपवित्र "हिंदुत्व" विरोधी कार्य को आपका समर्थन है ? यदि नहीं तो हिन्दुओं की भावनाओं को आहात करने का यह प्रयास नहीं है ? क्या @CEOMPElections इस आपराधिक कृत्य का संज्ञान लेंगे जिससे एक वर्ग को भड़काने का प्रयास हो रहा है ? https://t.co/rJN9zjmeiA
— Dr.Hitesh Bajpai MBBS (@drhiteshbajpai) April 4, 2019
इस विषय पर सलमान खान को माफ़ी माँगना चाहिए या नाराज़ होना चाहिए ?#सहिष्णु भारत@anjanaomkashyap @bhupendrachaube @awasthis @Anurag_Dwary @abhishek_sh78 @AMISHDEVGAN @RubikaLiyaquat @KailashOnline @PMOIndia @AmitShah @ANI @News18India @aajtak @IndiaToday @Republic_Bharat pic.twitter.com/vDYs4dnvLx
— Dr.Hitesh Bajpai MBBS (@drhiteshbajpai) April 4, 2019
बुधवार की शाम को सलमान खान ने स्वयं सामने आकर मामले पर सफाई दी और बताया कि शिवलिंग की सुरक्षा के लिए बॉक्स लगाया गया था. मै स्वयं बड़ा शिवभक्त हूं, आप शूटिंग नहीं करने देना चाहते तो तुरंत पैकअप कर चला जाऊंगा. सलमान खान का इंदौर से नाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इंदौर के आसपास के क्षेत्र में शूटिंग करने के आग्रह का हवाला देते हुए कहा, “कमलनाथ के आग्रह पर ही महेश्वर का चयन किया है. मेरे दादा यहां पुलिस अधिकारी रहे हैं, अपना घर समझकर आया हूं. मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करता मगर महेश्वर का नाम हो इसलिए लगातार फोटो-वीडियो पोस्ट कर रहा हूं.