Hindi

सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस के बाद अब लाने जा रहे हैं खुद का टीवी चैनल? पढ़िए पूरी खबर

सुपरस्टार सलमान खान के चाहने वाले सिर्फ बॉलीवुड जगत में ही नही हैं बल्कि टीवी जगत में भी हैं. बड़े परदे पर कई सुपरहिट फिल्म देने वाले सलमान खान ने टीवी पर बिग बॉस और दस का दम जैसे शो होस्ट करके ऑडियंस का दिल जीता है. सलमान खान अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता भी हैं. सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले कई फिल्में रिलीज़ हुई, जिसमें हीरो, लवयात्री, बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट जैसी कई फिल्में बनी. बॉलीवुड के साथ-साथ यह अभिनेता टीवी में भी बहुत सक्रिय है और इन-दिनों सलमान की प्रोडक्शन कंपनी SKTV ही कपिल शर्मा के शो का नया सीज़न बना रहा है.

लेकिन अब ख़बरों की माने तो एक्टर और निर्माता बनने के बाद सलमान खान कुछ बहुत बड़ा प्लान कर रहे हैं. खबर है कि यह अभिनेता जल्द ही अपना खुद का चैनल लांच करने की तैयारी में हैं. सूत्रों की माने तो सलमान खान ने इस डील के लिए एक ब्रोकर को नियुक्त भी कर लिया है, चैनल के साथ-साथ सलमान खान खुद का एक और नया ब्रांड भी ला रहे हैं जिसका नाम बीइंग चिल्ड्रन हैं. इस ब्रांड में सिर्फ बच्चों की चीज़ें ही मिलेंगी.

डेक्कन क्रोनिकल के सूत्रों के अनुसार, “सलमान खान नया टीवी चैनल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें बहुत सारे कंटेंट की ज़रुरत है. उनका प्रोडक्शन हाउस SKTV कपिल शर्मा शो को प्रोड्यूस कर रहा हैं. उनकी फिल्म कंपनी का नाम सलमान खान फिल्म्स है. अब उन्होंने और भी टेलीविज़न शोज़ का प्रोडक्शन करना शुरू कर दिया है. अगर उन्हें लाइसेंस मिल जाता है तो वो कपिल शर्मा शो को अपने टीवी चैनल पर शिफ्ट कर सकते हैं.”

इसके अलावा उनके नए ब्रांड बीइंग चिल्ड्रन के बारे में भी सूत्रों ने बताया, उन्होंने कहा, “इस ब्रांड को बच्चों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है. इस फाउंडेशन में बच्चों से जुडी सभी चीज़ें होगी. सलमान खान सिर्फ फिल्म्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही पैसा नहिब लगाना चाहते. वह इस चिल्ड्रन ब्रांड को लेकर काफी अग्रसर है. फ़िलहाल अभी इस ब्रांड की प्लानिंग चल रही है.”

Show More

Related Articles

Back to top button