काला हिरण केस: सलमान खान को राहत, 4 जुलाई तक टली सुनवाई
काला हिरण शिकार के मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के आदेश के खिलाफ सलमान खान की ओर से दायर याचिका पर आज सुनवाई टाल दी गई है। अब इस मामले की सुनवाई 4 जुलाई को होगी। आज हालांकि सलमान खान कोर्ट के सामने उपस्थिति नहीं हुए थे और सिर्फ उनके वकील वहां मौजूद थे। अगली तारीख पर सलमान को कोर्ट में मौजूद रहना होगा।
इससे पहले मामले की सुनवाई 20 फरवरी को हुई थी। सलमान खान ने 5 साल की सजा के खिलाफ जिला सत्र न्यायालय में अपील पेश कर रखी है। वहीं सलमान खान के खिलाफ राज्य सरकार ने भी अवैध हथियार के मामले में बरी करने के खिलाफ अपील की थी।
बता दें पिछले साल 5 अप्रैल को जोधपुर सेशन कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने करीब दो दशक पुराने काला हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही सलमान पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। वहीं बाकी आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया।