Hindi

सलमान और विराट कोहली ने कर दिया यह कमाल, जनकार आप भी खुश हो जाओगे

रैंकिंग के अनुसार बनाया जाता है ग्राफ – फोबर्स ने 1 अक्टूबर 2015 से 30 सितम्बर 2016 तक की अवधि को ध्यान में रखते हुए एक नई सूचि जारी की है। इस सूचि के अनुसार सलमान खान दुसरे नंबर पर होने के बावजूद भी विराट कोहली से आगे हैं क्योकि सलमान खान की कमाई विराट कोहली से ज्यादा हैं।

शाहरख ने तीसरे स्थान पर जगह बना ली – हालांकि पिछले साल की सूचि में शाहरुख एक  नंबर पर थे पर इस साल शाहरुख की इस जगह पर विराट कोहली ने कब्जा कर लिया है। वहीँ सलमान खान ने भी अपनी जगह  दुसरे स्थान पर बना ली है।

Previous page 1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button