Hindi

सलमान खान 11 साल बाद इस डायरेक्टर के साथ करेंगे काम

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग भाईजान सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त रहते हैं। उनके पास काम की लंबी कतार है जो कभी खत्म होने का नाम नहीं लेती। सलमान ऐसे अभिनेता हैं जिनके साथ हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फिल्में बनाना चाहता है। फिलहाल सलमान खान स्टारर फिल्म “रेस3” ईद के मौके पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।Salman Khanएक इंटरव्यू के दौरान जब सलमान खान से उनके आगामी प्रोजेक्ट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि, वो फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ आने वाले समय में एक फिल्म करने वाले हैं। बता दें कि पहले भी संजय लीला भंसाली के साथ सलमान खान ने “सांवरिया”, “हम दिल दे चुके सनम” और “खामोशी” जैसी फिल्में कर चुके हैं।सलमान खानफिलहाल सलमान “दबंग 3”, “भारत” और “शेर खान” में काम करने में लगे हैं। फिल्म “किक 2” की स्क्रिप्ट अभी पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई है। इन सबके अलावा वो रेमो डिसूजा के साथ एक डांस फिल्म का भी हिस्सा बनेंगे।

ग्रुप इंटरव्यू के दौरान जब सलमान खान से फिल्मों के चयन को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि, “मैं सिर्फ ऐसी फिल्मों में ही अभिनय करने की इच्छा रखता हूं जिनमें काम करने के बाद मुझे संतुष्टि मिल सके। जब तक मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट रोमांचक नहीं लगती मैं उसके लिए हां नहीं करता।”Salman Khan“रेस 3” में अभिनय करने के बारे में जब सलमान खान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “एक-दो पॉइंट को छोड़ दिया जाए तो फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट मुझे बहुत ही अधिक पसंद आई।” ईद के मौके पर ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल और अनिल कपूर जैसे अभिनेता अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button