MeToo: अपने ऊपर लगे आरोपों पर पहली बार साजिद खान ने दिया जवाब
दो हफ्ते पहले फिल्म डायरेक्टर साजिद खान को उनपर लगे यौन शौषण के आरोपों को लेकर इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन (IFTDA) ने कारण बताओ नोटिस भेजा था. अब साजिद खान ने इस नोटिस का जवाब दिया है। बता दें कि साजिद खान पर 4 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.
साजिद ने अपने जवाब में कहा, ‘मेरे ऊपर लगे आरोपों के कारण IFTDA को जो शर्मिंदगी उठानी पड़ी है, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। इन आरोपों ने न सिर्फ मेरे करियर को प्रभावित किया है बल्कि मेरी मां और मेरी बहन को बेहद दुख पहुंचाया है। मैं बताना चाहता हूं कि आपके नोटिस में बताए गए सभी आरोप गलत हैं। मेरा आपसे निवेदन है कि कोई भी एकतरफा फैसला न लें। मैं हमेशा अपने असोसिएशन का सहयोग करूंगा’
साजिद के जवाब के बाद असोसिएशन ने साजिद की बात सुनने के लिए 1 नवंबर को मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में IFTDA के इंटरनल कंप्लेंट कमिटी (ICC) के सदस्य साजिद का बयान लेंगे। IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने बताया कि साजिद खान के खिलाफ 4 शिकायतें मिली थीं जो उन्हें लगा कि काफी गंभीर हैं। इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले साजिद का पक्ष सुनना जरूरी है.
— Sajid Khan (@SimplySajidK) October 12, 2018
इससे पहले साजिद खान ने इन आरोपों के बाद नैतिकता के आधार पर हाउसफुल 4 को छोड़ दिया था। साजिद अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 4 के डायरेक्टर थे।