Hindi

#MeToo: अक्षय कुमार ने रोकी हाउसफुल-4 की शूटिंग, और साजिद खान को किया फिल्म से बाहर

#Metoo अभियान में एक और बड़ा नाम सामने आया है. फिल्ममेकर साजिद खान पर उनकी Ex-असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप लगाए. सलोनी ने एक वेबसाइट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख अपनी आपबीती सुनाई है. इसे उन्होंने ट्वीट भी किया है. सलोनी ने साजिद पर हैरेसमेंट और शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि साजिद उनसे अश्लील फोटो मांगते थे और वल्गर बातें करते थे. साजिद की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है

साजिद खान ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि आरोपों की वजह से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए वो हाउसफुल 4 के निर्देशन की जिम्मेदारी से हट रहे हैं. साजिद ने यह भी कहा कि वो आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं और सच को साबित करेंगे.

उधर, हाउसफुल 4 को लेकर अक्षय कुमार ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “मैं पिछली रात ही देश लौटा हूं और मैंने कई खबरें पढ़ीं जो परेशान करने वाली हैं. मैंने हाउसफुल 4 के निर्माताओं से मामलों की जांच होने तक आगे के शूट को कैंसल करने का अनुरोध किया है.

https://twitter.com/SimplySajidK/status/1041000150943105024

उधर, हाउसफुल 4 की शूटिंग बंद होने की खबरें हैं. इस फिल्म का निर्देशन साजिद खान कर रहे थे. साजिद खान पर भी तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें नाना पाटेकर भी अहम भूमिका में हैं. पिछले दिनों तनुश्री के आरोपों के ठीक बाद फराह खाना ने नाना पाटेकर संग टीम की एक फोटो साझा की थी. जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था.

https://www.instagram.com/p/BoOhHwfhNAW/?taken-by=farahkhankunder

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button