Hindi

वायरल वीडियो: इस इंटरव्यू में जब साजिद खान ने कहा- मैंने बहुत सी लड़कियों को धोखा दिया

#MeToo कैंपेन के तहत कई महिलाओं ने फिल्ममेकर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपों के बाद साजिद, हाउसफुल 4 से हट गए. उन्होंने आरोपों को खारिज किया और कहा सच्चाई सामने आएगी. यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद अब साजिद खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये इंटरव्यू तीन साल पहले का है. इसमें साजिद खान यह मानते हुए नजर आ रहे हैं कि वह लड़कियों के मामले में काफी धोखेबाज किस्म के इंसान रहे हैं.

बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में साजिद ने कहा था, “20 की उम्र तक मैं बहुत कमीना था. मैं बहुत रिलेशनशिप्स में पड़ा और निकला. मैंने बहुत से दिल तोड़े, झूठ बोला, धोखा दिया, मैंने बहुत सी लड़कियों को ना बोला, जैसा कि हम में से ज्यादातर लड़के करते हैं. मैं टीवी पर था. मैं कामयाब हो रहा था. मेरी जिंदगी में जितनी भी अच्छी लड़कियां आईं मैंने उस सभी से बहुत बुरा बर्ताव किया.” ये इंटरव्यू यूट्यूब पर मौजूद है.

साजिद खान ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया कि किस तरह एक ऐसा भी वक्त था जब वह अरेंज मैरिज के लिए तैयार हो गए थे. उन्होंने कहा था, “15-16 साल पहले मैं शादी के लिए तकरीबन तैयार था. उन लड़कियों से नहीं जिनसे मैंने प्यार किया, बल्कि एक अरेंज मैरिज के लिए. मैं एक लड़की से मिला जो हर उस बात पर राजी हो गई जो मैंने उससे कही. आम तौर पर यह किसी भी लड़के के लिए सबसे अच्छी स्थिति होती है.”

Show More

Related Articles

Back to top button