Hindi

भारत सरकार को वापस करना चाहता हूं पद्म श्री सम्मान: सैफ अली खान

सैफ अली खान पहुंचे अरबाज खान के टॉक शो में। जहां अरबाज ने शो की थीम के हिसाब से कुछ ट्रोलर्स के मेसेज खुद सैफ से पढ़वाए। शो में लिस्ट किए गए पहले ही ट्रोल में सैफ अली खान की जमकर खिचाई की गई थी। ट्रोल करने वाले ने सैफ को लताड़ते हुए बेटे तैमूर अली खान के नाम से जुड़ा विवाद, सैफ को मिले पद्मश्री सम्मान, रेस्टॉरंट में झगड़े वाली बात को शामिल किया और सैफ की ऐक्टिंग को बुरा कहते हुए ट्रोल किया

ट्रोलर ने लिखा, ‘सैफ अली खान एक ठग हैं, उन्होंने पद्मश्री सम्मान को खरीदा है, अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है और एक रेस्टॉरंट में कुछ लोगों की पिटाई भी की थी, पता नहीं कैसे इन्हें रोल मिलता है, जबकि इनको ऐक्टिंग नहीं आती है।’

 

इस कॉमेंट के जवाब में सैफ कहते हैं, ‘यहां बहुत सारी चीजें हैं, पहली बात जो लिखी है कि मैं ठग हूं, वह मैं नहीं हूं, लेकिन बाकी सब बातें सही हैं… नहीं मुझे लगता है पद्मश्री जैसे सम्मान को खरीदने की बात सही नहीं है, क्या यह ( पद्मश्री सम्मान खरीदना ) पॉसिबल है यह बहुत महंगा होगा, मतलब भारतीय सरकार को घूस देने की मेरी औकात नहीं है, इस बात का पता लगाने के लिए हमें मोस्ट सीनियर लोगों से पूछना होगा। मुझे लगता है कि पद्मश्री का सम्मान मुझे नहीं लेना चाहिए था, फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मुझसे ज्यादा काबिल हैं इस पद्म सम्मान के लिए, बहुत सारे सीनियर ऐक्टर को अभी तक यह सम्मान नहीं मिला है।’

 

सैफ जवाब देते हुए आगे कहते हैं, ‘यह मेरे लिए बहुत ही शर्म की बात है, यह बात भी है कि यह सम्मान कुछ ऐसे लोगों को भी मिला है, जो मुझसे भी कम काबिल हैं, लेकिन अब मैं यह पद्मश्री सम्मान सरकार को वापस करना चाहता हूं। जब मुझे पद्मश्री का सम्मान दिया जा रहा था, तब मेरे पिता ने मुझे कहा था कि तुम इस पॉजिशन में नहीं हो कि भारत सरकार द्वारा मिल रहे सम्मान के लिए इनकार कर सको। मैंने कहा, ठीक है और खुशी-खुशी सम्मान ले लिया।

मैंने सोचा था कि आज नहीं तो कल शायद मैं कुछ ऐसा काम करूंगा, जिससे इस सम्मान को डिजर्व कर पाऊंगा, तब लोग मुझे इस सम्मान के लिए सही भी समझेंगे।’

Show More

Related Articles

Back to top button