Box Office : सैफ अली खान की फिल्म ‘बाज़ार’ को हुआ वीकेंड का फायदा, कलेक्शन में आया उछाल !
सैफ अली खान की लेटेस्ट फिल्म ‘बाज़ार’ ने उनकी हालियों फिल्मों की तुलना में अच्छी ओपनिंग की। गौरव के. चावला द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इस सच्चाई को बयां करता है फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
‘बाज़ार’ ने ओपनिंग डे पर जहां 3.07 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिव्यू और दर्शकों की तारीफों का फायदा इस फिल्म को अगले दिन मिलता दिखा और शनिवार को फिल्म ने 4.76 करोड़ रुपए की कमाई की। संडे को हॉलिडे का भरपूर फायदा उठाते हुए फिल्म ने करीब 4.76 करोड़ का बिज़नस किया। इस तरह पहले वीकेंड पर फिल्म ने कुल मिलाकर 11.93 करोड़ रुपए की कमाई कर ली.
#Baazaar witnessed a positive upturn on Day 2 and Day 3… Mumbai circuit is dominating its biz… Weekdays are extremely crucial… Has to maintain the pace for a respectable Week 1 total… Fri 3.07 cr, Sat 4.10 cr, Sun 4.76 cr. Total: ₹ 11.93 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2018
फिल्म की कहानी शेयर मार्केट के आसपास घूमती है। निर्माता निखिल अडवानी की फिल्म ‘बाज़ार’ ऐसे ही दो धावकों की कहानी है, जिसमें एक तरफ गुजराती लड़का शकुन कोठारी (सैफ अली खान) है, जिसने खिलौनों से खेलने वाली उम्र में ही हीरों का हवाला यानी इधर से उधर करना शुरू कर दिया था और दूसरी तरफ छोटे से शहर इलाहाबाद, हाल ही का प्रयागराज, में बड़े सपने देखने वाले युवा ट्रेडर रिजवान अहमद (रोहन मेहरा), जो शकुन को अपना आदर्श मानता है और उसके साथ काम करके वैसी ही कामयाबी हासिल करने का सपना लिए मुंबई आ पहुंचता है.
शकुन को सिर्फ धंधा और मुनाफा समझ में आता है और वह भी फटाफट। इसके लिए वह खरीद-फरोख्त, धोखा, रिश्वतखोरी, चालबाजी सारे दांव-पेंच अपनाता है। धंधे का गुणा-गणित लगाते-लगाते वह बड़ा और कामयाब बिजनेस टाइकून बन जाता है। नए प्लॉट और कुछ चौंकाने वाले ट्विस्ट वाली यह फिल्म कुछ नया देखने के शौकीनों को पसंद आएगी।