Hindi

Box Office: सैफअली खान की फिल्म ने कमाए इतने, धीमी शुरुआत

सैफअली खान की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन धीमी शुरुआत की. फिल्म ने पहले दिन करीब दो करोड़ रुपए की कमाई की है. आगे संभावना जताई गई है कि फिल्म वर्ड ऑफ माऊथ के बल पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

बाजार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पासआउट रिजवान अहमद नाम के युवा के इर्द-गिर्द घूमती है. वह मुंबई जाता है और अपने रोल मॉडल शकुन कोठारी से मिलता है, जिसका किरदार सैफ ने निभाया है.

फिल्म को स्टॉक मार्केट, इनसाइड ट्रेनिंग और व्यापार की चालबाजियों के इर्द गिर्द बुना गया है. इसका निर्देशन गौरव चावला ने किया है. सैफ की अदाकारी को काफी सहारा जा रहा है.
ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ है और इसे 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है. फिल्म में राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी नजर आई हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button