Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक अब 38 देशों में होगी रिलीज, फिल्म के प्रोड्यूसर ने दी जानकारी

पीएम मोदी की बायोपिक अब भारत सहित के अलावा और 38 देशों में रिलीज होगी. ‘पीएम नरेंद्र मोदी’  के निर्माता आनंद पंडित का कहना है कि उनकी टीम फिल्म को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूएई सहित 38 देशों में रिलीज करने की योजना बना रही है. उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने की उनकी कहानी बयां करती है.

https://twitter.com/ModiTheFilm2019/status/1114165468762259456

 

पंडित ने एक बयान में कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी’ की जिंदगी के बारे में जानने की रुचि न सिर्फ भारतीय दर्शकों में, बल्कि विश्व भर के सिनेमा प्रेमियों में है. हमने फिल्म को न केवल देश में, बल्कि कम से कम 38 देशों में रिलीज करने की योजना बनाई है.” पंडित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायोपिक के निर्माता और वितरक हैं.

https://twitter.com/ModiTheFilm2019/status/1114914379286372359

 

उन्होंने कहा, “फिल्म भारत में 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी और हमने विदेशों में इसे 600 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की योजना बनाई है.” ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 11 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है और इसी दिन लोकसभा चुनाव की भी शुरुआत हो रही है. फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल में उपलब्ध होगी. टीम इसी दिन विदेशों में भी फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रही है. पंडित ने कहा, “अब संदेह नहीं होना चाहिए कि यह फिल्म क्या है. यह एक सिनेमाई उत्पाद है. जिन लोगों ने फिल्म पर सवाल उठाया है और इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है, उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समाप्त करने की कोशिश की है.”

 

Related Articles

Back to top button