Hindi

सैक्रेड गेम्स 2: खत्म हुआ इंतजार, दूसरे सीजन पर नेटफ्लिक्स का बड़ा ऐलान

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के सीजन 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने ऐलान किया है कि जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है. माना जा रहा है कि दूसरे सीजन लगभग तैयार है और पहले ट्रेलर और बाद में दूसरा सीजन आ जाएगा. दरअसल, यह कयास नेटफ्लिक्स इंडिया के एक ट्वीट के आधार पर लगाया जा रहा है. इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दूसरे सीजन की रिलीज डेट की बातें भी सामने आई थीं.

 

नेटफ्लिक्स इंडिया ने 19 मार्च को एक ट्वीट किया. इसमें लिखा है- ”कैलेंडर निकाल, तारीख लिख ले. 14 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है.” ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स इंडिया का ये ट्वीट सैक्रेड गेम्स सीजन 2 को लेकर बड़ा हिंट है. सैक्रेड गेम्स में भी गणेश गायतोंडे एक तारीख देता हैं और मुंबई में कुछ बड़ा होने की बात कहता है.

नेटफ्लिक्स के ट्वीट के आधार पर माना जा रहा है कि 14 दिन बाद मेकर्स की ओर से सैक्रेड गेम्स 2 का ट्रेलर और रिलीज डेट अनाउंसमेंट हो. पिछले साल 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स इंडिया ने सैक्रेड गेम्स सीजन 2 का टीजर वीडियो रिलीज किया था. बता दें, सस्पेंस थ्रिलर बेस्ड सैक्रेड गेम्स को दुनियाभर में बड़ी सफलता मिली. दर्शकों ने सैफ अली खान -नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शानदार अदाकारी से सजी वेब सीरीज को हाथोंहाथ लिया. कलाकारों की एक्टिंग और शानदार प्लॉट की हर किसी ने सराहना की.

Show More

Related Articles

Back to top button