Hindi

जल्दी ही आ रहा है सैक्रेड गेम्स 2. कुकू और बंटी ने किया ऐलान

जल्द ही सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर बड़ा ऐलान होने वाला है. हर हफ्ते सैक्रेड गेम्स 2 से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है. पिछले हफ्ते वेब सीरीज के 4 एपिसोड के नामों का खुलासा हुआ था. अब एक मजेदार ट्विस्ट के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया ने सैक्रेड गेम्स 2 का टीजर रिलीज किया है. टीजर वीडियो में जतिन सरना (बंटी), कुब्रा सैत (कुकू) और जितेंद्र जोशी (कातेकर) नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bvs2k1mAEDR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

ये टीजर वीडियो के सतह कैप्शन में लिखा है- ”कोई बोलता है सच है, कोई बोलता है मजाक, पर मंडाला कभी किसी को समझ में नहीं आया.” वीडियो में मंडाला की तस्वीरों के साथ तीनों कलाकार नजर आते हैं. इसके बाद सामने आता है सबसे बड़ा ट्विस्ट. शुरूआत में सैक्रेड गेम्स की झलक दिखाकर वीडियो में अमेरिकन टीवी शो ”फ्रेंड्स” की अनाउंसमेंट की गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button