Hindi

18 साल की उम्र में सचिन की बेटी सारा खूबसरती के दम पर किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री को मात दे सकती है!

सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा नाम कमाया है जो युगों युगों तक याद किया जाएगा। आज हम चर्चा कर रहे हैं, सचिन की खुबसुरत बेटी सारा तेंदुलकर की। जी हाँ सारा चाहे तो अपनी खूबसूरती से किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री को हरा सकती है। अपनी ग्लैमरस अदाओं से सारा हमेशा चर्चा मे रहती हैं। हालांकि सारा इन सब से दूर रहती है पर क्या करे मिडिया उनका पीछा  ही नहीं छोड़ती हैं। इसके दो कारण है एक तो उनका इतना खुबसुरत होना और दूसरा कारण हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी होना।

बॉलीवुड अभिनेत्रियों से की जाती है तुलना – सारा ने अभी तक अपनी जिंदगी का क्या प्लान बनाया है यह किसी को नहीं बताया है। फिर भी लोग इनकी तुलना श्री देवी की बेटी जाह्नवी और आलिया भट्ट के साथ करते हैं। यहाँ तक की इन्हें अनेक फिल्मों में काम करने के ऑफर भी मिल रहे हैं। अभी तक सचिन की बेटी ने फिल्मों में काम करने के बारें में सोचा नहीं है।

सारा और अवलिया  बहुत अच्छी दोस्त है – बॉलीवुड की दुनिया और क्रिकेट की दुनिया को एक करती नजर आ रही है। सारा और अवलिया  क्योंकि यह दोनों अक्सर एक साथ नजर आती हैं। यहाँ तक की यह आगे मिडिया इनके पीछे रहती है। एक बार सारा ने कहा था की मिडिया के डर से वो घर से बाहर भी नहीं निकलती है।

1 2 3Next page

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker