Hindi

कंगना का पलटवार, कहा- क्रिश मुझे सबक सिखाने के लिए सोनू सूद, मिष्टी चक्रवर्ती और अपूर्व असरानी के साथ एक फिल्म बनाए.”

कंगना रनौट और उनकी फिल्म मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. कंगना ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यदि क्रिश अपनी जगह सही हैं तो उन्हें साबित करना चाहिए. मीडिया से बातचीत करने से कुछ हासिल नहीं होगा. बता दें क्रिश ने कंगना पर मणिकर्णिका की शूटिंग को लेकर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि कंगना पूरी फिल्म पर छाए रहना चाहती थीं. इसीलिए उन्होंने दूसरे अहम किरदारों के सीन कटवा दिए.

कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- क्रिश का इस तरह से मुझ पर हमला करना गलत है. उन्हें मीडिया इंटरव्यू से मदद नहीं मिलेगी, यदि वे सही हैं तो उन्हें साबित करना चाहिए. मणिकर्णिका रिलीज हो चुकी है और दुर्भाग्यवश या सौभाग्यवश मैंने इस निर्देशित किया है. अब कुछ भी नहीं हो सकता. जो लोग भी ऐसा कह रहे हैं कि उनका रोल कट गया या फिर मैंने उसे एडिट करवाया, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि आज जो मैंने हासिल किया है, वह तीन बार नेशनल अवॉर्ड विनिंग होने के कारण है या फिर फिल्ममेकर होने के कारण. मैंने अपने दम पर सब पाया है, न कि मेरे पिता ने दिया है. रोने से किसी का कुछ नहीं होने वाला.

कंगना ने आगे कहा- “मैं क्रिश से कहना चाहूंगी कि सोनू सूद, मिष्टी चक्रवर्ती और अपूर्व असरानी को लेकर मुझे सबक सिखाने के लिए एक फिल्म बनाए.” बता दें कि अपूर्व कंगना की पिछली फिल्म सिमरन के निर्देशक हैं. इस फिल्म के राइटिंग क्रेडिट को लेकर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. सिमरन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

Still from Manikarnika

मणिकर्णिका की रिलीज के बाद क्रिश ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.क्रिश ने कंगना पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उन्हें दिए जाने वाले क्रेडिट में छेड़छाड़ की है. क्रिश ने कहा था- जब मैंने कंगना से नाम में छेड़छाड़ की बात की तो वे बोलीं आपने मुझे सोनू सूद के एपिसोड में मदद नहीं की थी, आपको अभी जरूरत है तो आए हो. उन्होंने कहा कि उन्हें एंगर मैनेजमेंट इश्यू है. वे मुझ पर चिल्लाने लगीं. जब मैंने फिल्म देखी तो उसमें मेरा नाम सेपरेट स्लाइड में था. मुझे नहीं पता कंगना कैसे अपना नाम डायरेक्शन फर्स्ट क्रेडिट में रखकर चैन की नींद सो सकती हैं. जबकि वे इसे डिजर्व नहीं करतीं.

Show More

Related Articles

Back to top button