Hindi

 इस एक्ट्रेस का खुलासा: कोरियोग्राफर सेक्सुअल फेवर मांगते और बॉडी पार्ट्स दिखाने को कहते थे

साउथ की अभि‍नेत्री श्री रेड्डी ने एक बार फिर टॉलीवुड के दिग्गजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने फेसबुक पर एक के बाद एक पोस्ट कर गंभीर आरोप लगाए. पिछले दिनों श्री रेड्डी ने कास्ट‍िंग काउच का मामला उठाया था. वे इसके विरोध में  फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के दफ्तर के बाहर टॉपलेस होकर धरने पर बैठक गई थीं.

अब श्री रेड्डी ने जिन लोगों पर सेक्सुअल फेवर मांगने और वादा करके काम न देने का आरोप लगाया है कि उनमें नाम फिल्मकार एआर मुर्गदास, डायरेक्टर प्रोड्यूसर राघव लारेंस, और एक्टर श्रीकांत शामिल हैं. साथ ही एक हालिया पोस्ट में उन्होंने एक्टर और प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष विशाल पर धमकाने का आरोप लगाया है.

https://www.facebook.com/iamsrireddy/posts/2156691331244454

https://www.facebook.com/iamsrireddy/posts/2155657548014499

 

श्री रेड्डी ने लिखा है, “तमिल एक्टर विशाल ने मुझे धमकाया. मैं कॉलीवुड के कई राज उजागर करना चाहती थी. श्री ने गजनी, हॉलिडे जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एआर मुर्गदास सहित डायरेक्टर प्रोड्यूसर राघव लारेंस, और अभिनेता श्रीकांत पर यौन शोषण का आरोप लगाया.

श्री रेड्डी ने इन फिल्मी सेलेब्स पर भी सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया है.

Show More

Related Articles

Back to top button