Hindi

‘जीरो’ की वजह से Shah Rukh Khan और आनंद एल राय के बीच मनमुटाव?

शाहरुख खान का महत्‍वाकांक्षी प्रॉजेक्‍ट ‘जीरो’ सुपरस्‍टार और उनके फैंस की उम्‍मीदों पर खरा नहीं उतर सका। अब शाहरुख बॉलिवुड में अगले कदम के लिए टाइम ले रहे हैं और बेहद ध्‍यान से चीजों को देख-समझ रहे हैं।

हाल ही में किंग खान और ‘जीरो’ के डायरेक्‍टर आनंद एल राय के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आईं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख जो कि जीरो से पहले आनंद के साथ काम करने को लेकर एक्‍साइटेड थे, अब डायरेक्‍टर की फोन कॉल्‍स नहीं उठा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि ऐक्‍टर ने जीरो के फेल होने के लिए फिल्‍ममेकर को जिम्‍मेदार ठहराया। रिपोर्ट में एक सूत्र को कोट करते हुए बताया गया, ‘शाहरुख ने जीरो के फ्लॉप होने के लिए पूरी तरह से आनंद एल राय को जिम्‍मेदार ठहराया। आनंद राय की क्‍या सोच थी? ऐसा अब हर किसी तरह शाहरुख सोचते हैं।’

Show More

Related Articles

Back to top button