Hindi

Royal wedding: जिनकी शादी में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, उन्हें पॉर्न साइट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शाही शादी का समारोह शुरू हो चुका है  कई बड़ी हस्तियां इसमें शामिल हों रही है जिसमे मेहमानों की लिस्ट में  प्रियंका चोपड़ा भी है

वैसे तो जब प्रिंस और मेगन की शादी की अनाउंसमेंट हुई थी तभी से लोग मेगन को इंटरनेट पर सर्च कर उनके बारे में हर जानकारी जानने के लिए उत्सुक दिखे, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से लोग मेगन के बारे में एडल्ट साइट पर सर्च कर रहे हैं।

 

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट पॉर्नहब का दावा है कि मार्कल को लेकर इंटरनेट पर मानो बाढ़ सी आ गई है पॉर्नहब पर मेगन मार्कल की हॉट विडियोज को लोग सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं।

पॉर्नहब के अनुसार मेगन मार्कल के अडल्ट विडियो सर्च में 2208 % की बढ़तोरी हुई है, जिसने की सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.  उन्हें सबसे ज्यादा सर्च उन्ही के देश अमेरीका में किया जा रहा है, अमेरीका के अलावा यूके, जर्मनी, बेल्जियम, स्पेन, आर्जेन्टीना, आयरलैंड और भारत में लोग उनके वीडियो सर्च कर रहे हैं।

इसी शादी में प्रियंका चोपड़ा  मेगन की खास सहेली का रोल अदा कर रही हैं. बॉलीवुड से वह एकमात्र खास मेहमान हैं, जिसे शाही शादी का न्यौता भेजा गया है.

बता दें कि ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी विंडसर कैसल के सेंट जार्ज चैपल में होगी.

Show More

Related Articles

Back to top button