बॉक्स ऑफिस पर रॉ की धीमी शुरुआत, क्रिटिक्स ने कहा डल है फिल्म।
जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है जो कि 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान एक जासूस की कहानी सुनाती है. रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मौनी रॉय और जैकी श्रॉफ अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के द्वारा पहले दिन तकरीबन 4 करोड़ रुपये का बिजनेस करने का अनुमान है.
फिल्म के शुक्रवार सुबह के शोज ज्यादातर खाली ही रहे. आईबीटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह के शोज में महज 10 फीसदी टिकटें बिकीं. ऐसा इस वजह से भी हुआ क्योंकि फिल्म के बारे में बहुत ज्यादा बज नहीं था. हालांकि शाम के शोज तक फिल्म ने पिकअप ले लिया और शाम के शोज में टिकटों की ठीक-ठाक बिक्री हो गई. फिल्म द्वारा शनिवार-रविवार को बेहतर कमाई करने की उम्मीद है.
#OneWordReview…#RomeoAkbarWalter: DULL.
Rating: ⭐️½
Interesting stories don’t necessarily translate into interesting films… Half-baked writing + slow pacing play spoilsport… John, Jackie Shroff and Sikandar Kher excel… This thriller lacks thrill and grip. #RAWReview pic.twitter.com/omQBuuNMcX— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2019
फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन खास कलेक्शन नहीं कर पाई है लेकिन ऐसा नहीं है कि फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिली है. फिल्म को 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और यह तकरीबन हर तरह के दर्शक वर्ग की पहुंच में है. हालांकि फिल्म को कुछ खास अच्छा रिव्यू नहीं मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वन वर्ड रिव्यू में इस फिल्म को डल बताया है.