नागरिकता विवाद: अक्षय कुमार को रोहित शेट्टी का सपोर्ट, कहा- 48 घंटे बाद कोई और बनेगा बकरा
अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से अपनी नागरिकता को लेकर विवादों में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लेने वाले और भारत के वीर एप्लीकेशन आइडिया के फाउंडर अक्षय कुमार पर आरोप है कि वह भारतीयों की भावनाओं को भुना रहे हैं. अक्षय, देशभक्ति वाली फिल्में करते हैं, मोदी का इंटरव्यू लेते हैं, लेकिन उनके पास भारत की नागरिकता ही नहीं है. इस मामले में अब रोहित शेट्टी ने अक्षय का बचाव किया है.
“Akshay Kumar to Akshay Kumar hi rahega. 48 ghante ke baad yahi Facebook, yahi Twitter pe koi aur bakra ban chuka hoga”: #RohitShetty while talking about @akshaykumar’s citizenship issue#TalkingFilms #BollywoodHungama
https://t.co/HXPuIQvyR7 pic.twitter.com/COGS2AaPtQ— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) May 13, 2019
सूर्यवंशी के निर्देशन रोहित शेट्टी ने कहा, “अक्षय कुमार, अक्षय कुमार ही रहेगा, ये सिर्फ दो तीन दिन की बात है. और वो काम कर रहा है. सिर्फ भारत के वीर ही नहीं और भी बहुत कुछ करते रहते हैं. बस उनकी एक आदत है कि वो पब्लिसाइज नहीं करते. तो ये दो दिन के बाद खत्म हो जाएगा.”
“Har aadmi apne aap ko sahi dikhane ke liye social media pe dusre ko galat sabit kar raha hai. Usse koi fark nahi padta” :#RohitShetty while talking about @akshaykumar’s citizenship issue#TalkigFilms #BollywoodHungama
https://t.co/HXPuIQvyR7 pic.twitter.com/YIPsEUeKmq— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) May 13, 2019
रोहित शेट्टी ने यह भी कहा, “मैं भी यहां हूं, आप भी यहां हो, 48 घंटों के बाद आप मुझे फोन करना. 48 घंटों के बाद यही ट्विटर, यही फेसबुक पर कोई बकरा बन चुका होगा, कुछ नया शुरू होगा. हर आदमी अपने आप को सही दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर दूसरे को गलत साबित कर रहा है. उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता.”
आपको बता दें की पिछले दिनों लोकसभा चुनाव में चौथे फेज की वोटिंग के दौरान तमाम सितारे मुंबई में वोट डालने पहुंचे, लेकिन अक्षय कुमार नहीं दिखे. इसके बाद एक रिपोर्टर ने अक्षय की नागरिकता को लेकर सवाल किया. एक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया. इस बीच सोशल मीडिया में लोग अक्षय कुमार की नागरिकता पर सवाल करने लगे. बाद में अक्षय कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है. लेकिन वो सात साल से कनाडा नहीं गए हैं. नागरिकता विवाद में अक्षय कुमार को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सपोर्ट किया है.