Hindi

विकास गुप्ता पर इस रोडीज विनर ने लगाए आरोप, कहा- ‘प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें मांगी थीं’

प्रोड्यूसर, एंकर व क्रिएटिव डायरेक्टर विकास गुप्ता किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। एक ओर जहां विकास गुप्ता, बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर सुर्खियों में बने हुए हैं तो वहीं अब दूसरी ओर अब रोडीज सीजन 9 के विनर विकास खोखर ने एक इंटरव्यू में विकास गुप्ता पर कई आरोप लगाए हैं। विकास खोखर का कहना है कि विकास गुप्ता ने उनसे प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें मांगी थीं और घर बुलाकर मसाज करने के लिए भी कहा था।

नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विकास खोखर ने कहा, ‘बिग बॉस में विकास गुप्ता सिर्फ दर्शकों की सहानुभूति जीतने के लिए रो रहा है, लेकिन जो उसने दूसरों के साथ किया है, उसे उसकी सजा मिलनी चाहिए। जब मैं रोडीज जीता था तो मुझे कई लोगों ने अपनी यौन इच्छा को पूरा करने के लिए शारीरिक तौर पर जुड़ने के लिए संपर्क किया था, उन लोगों में एक नाम विकास गुप्ता का भी था।’

 

विकास खोखर ने बातचीत में आगे कहा, ‘मैं पहली बार विकास को अंधेरी, मुंबई की एक कॉफी शॉप में मिला था और वहीं पर हम दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर भी लिया था। उस वक्त विकास ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू नहीं किया था और वो बालाजी के साथ जुड़कर पार्थ समथान के साथ कोई शो कर रहा था। एक बार रात को करीब 8 बजे विकास का मेरे पास कॉल आया और उसने मुझे उसके मलाड वेस्ट वाले घर पर बुलाया, लेकिन मैंने कहा कि हम किसी कॉफी शॉप पर मिल सकते हैं, तो विकास ने कहा कि उसके शरीर में काफी दर्द हो रहा है और वो चाहता है कि मैं उसे बॉडी मसाज दूं। यह बात सुनकर मैं हैरान रह गया था।’

विकास ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘कुछ दिन बाद विकास ने मुझे मेरे एक एक्टर दोस्त की मदद से कॉन्टेक्ट किया, जिसने मुझे कहा कि विकास गुप्ता मुझे एक अच्छी जॉब में मदद कर सकता है, एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन में उसकी अच्छी पकड़ है। लेकिन मैंने साफ कह दिया कि मैं अपने दम पर अपना मुकाम बनाना चाहता हूं और किसी भी तरह का समझौता नहीं करूंगा।’ विकास खोखर ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि विकास गुप्ता अपनी सेक्सुअल डिजायर को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और विकास गुप्ता ने उनसे प्राइवेट पार्ट की तस्वीरों की भी मांग की थी।

गौरतलब है कि हाल ही में विकास गुप्ता ने बिग बॉस 14 में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे। विकास गुप्ता ने शो में ही बताया था कि वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और उनपर 1.8 करोड़ रुपए का कर्जा है। इसके साथ ही उनकी मां उन्हें सपोर्ट नहीं करती हैं और उनकी मां से उनका कोई संबंध नहीं है। याद दिला दें कि इससे पहले भी विकास गुप्ता पर कई आरोप लग चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button