पाकिस्तान प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान की तारीफ करने पर ऋषि कपूर फिर हुए Troll
ऋषि कपूर एक बार फिर से विवाद में फंस गए हैं. वे देश-विदेश में चल रही गहमागहमी पर अक्सर ही अपनी बेबाक राय सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. लेकिन इस बार एक्टर ऐसा करके ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
Happening film. Hopefully should make an impact pic.twitter.com/m2PfAq2GAY
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 25, 2018
दरअसल, उन्होंने पाकिस्तान के भावी पीएम इमरान खान के चुनाव जीतने के बाद दिए गए भाषण की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. इसमें उन्होंने अपनी फिल्म मुल्क का भी जिक्र किया है.
Well spoken Imran Khan. I have been saying whatever you said on all channels past two days regarding India-Pakistan! I hope you succeed in making your “Mulk” have good relations with my “Mulk” pic.twitter.com/YCe741vW22
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 26, 2018
ऋषि ने ट्वीट कर लिखा- ”आपने बहुत सही कहा इमरान खान. मैं पिछले दो दिनों से भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर टीवी चैनलपर यहीं बातें कह रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप अपने मुल्क के मेरे मुल्क संग बेहतर रिश्ते बनाने में कामयाब होंगे.”
आपको बता दें की मुल्क ऋषि कपूर के आने वाली फिल्म है फिर क्या लोगों को मौका मिल गया ट्रोल करने का लोगों ने कहा की यहाँ भी अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं कई लोगों ने कहा की पकिस्तान की तारीफ़ कैसे कर सकते हैं आप.
Pakistani हमेसा गद्दार होते है , और कभी किसी के सगे नही होते है
— Kishan J (@kishanjha_3) July 26, 2018
Another chance to promote "Mulk"
— Rajni Patil (@indian_patil) July 26, 2018
https://twitter.com/DevishaBa/status/1022735842035396608
बता दें ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. मुल्क में ऋषि और तापसी पन्नू के अलावा प्रतीक बब्बर, मनोज पाहवा, रजत कपूर, आशुतोष राणा और नीना गुप्ता भी दिखाई देंगे.