Hindi

ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर को शादी के लिए दी ये सलाह !

रणबीर कपूर के अबतक के कैरियर की सबसे बड़ी सुपर हिट फिल्म होने वाली है “संजू” इसमें कोई शक नहीं। फिल्म की ओपनिंग ने इस बात को साबित कर दिया है। रणबीर कपूर अपनी इस फिल्म को लेकर जितने चर्चित रहे हैं उतनी ही चर्चा उनके लव अफेयर को लेकर भी चल रही है। आलिया भट्ट के साथ रणवीर के प्यार के किस्से मीडिया के गलियारों में सुर्खियां बटोरने का काम कर रही है। लेकिन ये शादी करेंगे या नहीं, अगर करेंगे तो कब करेंगे इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता। अब तो रणबीर के पिता यानी ऋषि कपूर को भी बेटे के शादी की चिंता सताने लगी है।
ऋषि कपूरहाल ही में ऋषि कपूर ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में रणबीर कपूर और साथ मे उनके दोस्त अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं। रणबीर की ये तस्वीर मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की प्री इंगेजमेंट पार्टी की है। इस तस्वीर के क्या ऑप्शन में ऋषि कपूर ने लिखा है, “बेस्ट फ्रेंड, अब आप लोग शादी कब कर रहे हो ? ये सही समय है।”
ऋषि कपूररणबीर कपूर ने आलिया से अपने रिलेशन के बारे में बात करते हुए कहा है कि, ये नया है। हालांकि रणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे सूत्रों से काफी परेशान हैंं। ये सूत्र उनके जीवन में विलेन बन कर आए हैं।
ऋषि कपूरकुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान ये तक कह दिया था कि, “लोग हमे रालिया (रणबीर+आलिया) कहकर बुलाए। इन सबके बाद आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की फिल्म “संजू” के बारे में तारीफ करते हुए कहा है कि, संजय दत्त की बायोपिक फिल्म “संजू” में रणबीर कपूर का काम बहुत उम्दा है।

Show More

Related Articles

Back to top button