जाने क्यों भड़के ऋषि कपूर ब्रिटिश एयरलाइंस पर कहा ‘नस्लभेदी, ब्रिटिश एयरवेज में उड़ान न भरें’
हाल ही में एक भारतीय परिवार ने ये आरोप लगाया कि ब्रिटिश एयरलाइंस ने उनके 3 साल के बच्चे के रोने के कारण उन्हें विमान से उतार दिया था. अब इस घटना पर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट कर के ब्रिटिश एयरलाइंस के साथ अपना अनुभव बताया है.
ऋषि ने इस ट्वीट में ब्रिटिश एयरलाइंस को नस्लभेदी बताया है और साथ में उन्होंने इस एयरलाइंस से लोगों को सफर नहीं करने की अपील की है.
Racist. Dont fly British Airways.We cannot be kicked around. Sad to hear about the Berlin child incident. I stopped flying BA after the cabin crew were rude and had attitude not once but twice even after being a first class passenger. Fly Jetair or Emirates. There is dignity.
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 9, 2018
ऋषि कपूर ने इस ट्वीट में लिखा हैं, ‘नस्लभेदी, ब्रिटिश एयरवेज में उड़ान न भरें, हम यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकते. बर्लिन में बच्चे के साथ हुई घटना सुनकर बहुत दुख हुआ. मैंने ब्रिटिश एयरवेज से उड़ान भरना बंद कर दिया है. मेरे साथ एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार ब्रिटिश एयवेज के केबिन क्रू ने गलत बर्ताव किया जबकि मैं फर्स्ट क्लास पैसेंजर था. जेट एयरवेज या एमिरेट्स से सफर करें, वहां सम्मान है.’
@wordsslay This issue is abt BA misbehaving with a family as their small child was crying and not about @chintskap … Yes its people’s perception that BA is bad or not and he is simply giving his view…
— Sayan Mukherjee (@DaRKanGel_DodO) August 10, 2018
https://twitter.com/raj_up/status/1027799746629574658
ऋषि कपूर ने जिस घटना का जिक्र अपने ट्वीट में किया हैं, वह 23 जुलाई 2018 की है. घटना एक भारतीय परिवार के साथ हुई जो ब्रिटिश एयरवेज की लंदन-बर्लिन फ्लाइट में सफर कर था. बच्चे के पिता 1984 बैच के इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज के अफसर एके पाठक हैं. अभी उनकी पोस्टिंग रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री में है. एके पाठक ने एयरलाइन के इस बर्ताव को ‘रेशियल बिहेवियर’ बताया था.
#BREAKING – While the child was crying, the family was asked repeatedly in a rude manner to ‘shut him down’ and racist statements were used by the accused cabin crew. @British_Airways has apologised after the controversy reached the ministry | #BritishAirwaysRacism pic.twitter.com/xv36P0Klkm
— News18 (@CNNnews18) August 9, 2018
इस घटना के बाद ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि हम ऐसे दावों की गंभीरता से जांच करेंगे और किसी भी प्रकार के पक्षपात को ब्रिटिश एयरवेज बर्दाश्त नहीं करेगी. मामले की जांच शुरू कर दी है और भारतीय परिवार के संपर्क में भी हैं