Hindi

Oscar 2018: इंडिया की और से असम की इस फ‍िल्‍म को ऑस्कर 2018 में मिली ऑफीशियल एंट्री, जान‍िए क्या है इसकी कहानी

असम की फिल्म विलेज रॉकस्टार को ऑस्कर 2018 के लिए ऑफीशियल एंट्री मिल चुकी है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है बता दें कि स‍िनेमा में व‍िशेष योगदान के ल‍िए 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 (National Film Awards 2018) में असमिया फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स’ को बेस्‍ट फीचर फ‍िल्‍म के ल‍िए भी चुना जा चुका है असमिया सिनेमा के लिए यह एक रोमांचक क्षण है इस फिल्म को 29 साल बाद राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था इस फ‍िल्‍म का न‍िर्देशन रीमा दास ने क‍िया है.

गुवाहाटी के निकट रीमा के अपने छायागांव में निर्मित ‘विलेज रॉकस्टार्स’ गरीब बच्चों की अद्भुत कहानी है, जो मजेदार जीवन का लुप्त उठाते हैं. फिल्म का एक रॉक बैंड के रूप में बच्चों के साथ आगाज होता है. इसे बहुत ही मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है.

‘विलेज रॉकस्टार’ 10 वर्षीय धुनू की कहानी है जिसकी देखरेख उसकी विधवा मां करती है. गरीबी में उसका पालन-पोषण करना और बार-बार प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना, वह एक मजबूत शख्सियत वाली महिला थी. उसकी दृढ़ता, समझौता न करने की प्रवृत्ति उसे और अधिक मजबूत बना देती है.

रीमा दास जो हमेशा मुंबई से बाहर काम करती हैं, ‘विलेज रॉकस्टार’ के जरिए उन्हें एकबार फिर अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका मिला।

Related Articles

Back to top button