Hindi

सनी लियॉन ही नहीं पोर्न इंडस्ट्री की यह हस्तियाँ भी है करोड़ों की मालिक !

आज कोई काम छोटा या बड़ा नहीं है, सभी अपने काम में व्यस्त है। चाहे वो काम कोई बॉलीवुड अभिनेत्री का हो या पोर्न स्टार का, काम काम होता है। वैसे पोर्न स्टार का काम बहुत गन्दा माना जाता है, पर इस काम में जितना पैसा है किसी भी काम में इतना पैसा नहीं है। यह बात आप इन पोर्न स्टार को देखकर अंदाजा लगा सकते हो। वैसे भारत में सिर्फ एक ही पोर्न स्टार यानि सनी लियॉन को ही पहचान मिली है, इनकी जैसी अनेक ऐसी हस्तियाँ है जो पोर्न इंडस्ट्री की सुपर स्टार है। अगर इन हस्तियों की कमाई की बात की जाए तो अनेक पोर्न स्टार ने सनी लियॉन को भी कमाई के नाम पर पछाड़ दिया है। आइये जानते है पोर्न इंडस्ट्री की सबसे अमीर हस्तियों के बारें में-
जेना जेम्सन – इन्हें पोर्न इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है। अमेरिका की रहने वाली जेना ने 20 साल तक पोर्न इंडस्ट्री में काम किया है। इन्होने इस काम को छोड़ने के बाद अपना बिजनेस शुरू किया। और अमेरिका की जानी मानी बिजनेस वूमेन बन गई। आज इनके पास 200 करोड़ रूपये की संपति है।
टेरा पेट्रिक – टेरा भी अमेरिका की रहने वाली हैं। इन्होने पोर्न इंडस्ट्री में अनेक सालों तक काम किया। यहाँ से इन्हें अच्छी पहचान तो नहीं मिली पर पैसा इतना मिल गया की वो अपनी जिन्दगी अच्छे से गुजार सकती है। 2008 में इन्होने पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और अपना काम शुरू कर दिया था। यहाँ तक की इनकी एक वेबसाइट आज भी चलती आ रही है। इनकी संपति की बात की जाए तो इनके पास 100 करोड़ से भी ज्यादा की दौलत है।

1 2 3 4Next page
Show More

Related Articles

Back to top button