Hindi

क्या जानते हैं आप किस खूबसूरत एक्ट्रेस के नाम पर रखा गया है इस गैंडे का नाम ?

एक मादा गैंडा का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के नाम पर रखा गया है. दिया UN Environment Goodwill Ambassador और Wildlife Trust of India की ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने यह खबर अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल द्वारा फैन्स के साथ साझा की है. उन्होंने लिखा, “शुक्रिया OI Pejeta एक खूबसूरत बच्चे का नाम मेरे नाम पर रखने के  लिए.

https://twitter.com/deespeak/status/1021044504634241024

दीया ने केन्या के इस वन्य जीव संरक्षण स्थल से कई तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें आप इस खूबसूरत मादा गैंडा को देख सकते हैं. बात करें दीया मिर्जा के वर्क फ्रंट की तो वह हाल ही में फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाती नजर आई थीं. फिल्म में दीया के काम की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म अब तक 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

दीया ने लिखा, “यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. रिचर्ड, हामिद, सारा, इलोयडी, याकूब और पूरी टीम को शुक्रिया मुझे यह विशेषाधिकार देने के लिए.” उन्होंने लोगों ने निवेदन किया कि वे ओआई सरंक्षण स्थल जाएं और दिया के साथ तस्वीरें खिंचवा कर उन्हें दिया के साथ टैग करें. दिया के इस ट्वीट को तमाम लोगों ने लाइक और शेयर किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button