Hindi

रिया चक्रवर्ती के बचाव में फिर आईं महेश भट्ट की बीवी सोनी राजदान, बोलीं- वह बेगुनाह और साजिश का शिकार हैं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में नाम आने के बाद ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में जेल में लगभग एक महीने रहना पड़ा था। हालांकि बाद में हाई कोर्ट से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। उस समय रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में बहुत से बॉलिवुड सिलेब्स आ गए थे। अब एक बार फिर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करते हुए उन्हें बेगुनाह बताया है।

 

सोशल मीडिया पर एक यूजर को जवाब देते हुए सोनी राजदान ने रिया के बारे में लिखा, ‘उनका जेल जाने से उन लोगों को उजागर कर दिया जिन्होंने उन्हें वहां भेजा और इससे साफ हो गया कि वह बेकसूर थी और साजिश का शिकार हुई थीं। आखिर हम उनके साथ काम क्यों नहीं करेंगे? मुझे लगता है कि वह अच्छा काम करेंगी। खैर, मैं तो यही उम्मीद करती हूं।’

इसके बाद सुशांत सिंह के फैंस ने सोनी राजदान को ट्रोल करना शुरू कर दिया देखें कुछ ट्वीट:-

https://twitter.com/MotSanra/status/1351073487969021954

 

 

https://twitter.com/Sarah34931418/status/1351030186968543233

बता दें कि रिया चक्रवर्ती अब बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के लीड रोल वाली फिल्म ‘चेहरे’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन रूमी जाफरी ने किया है और यह इसी साल 2021 में रिलीज होनी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker