Hindi

मोदी बायोपिक बैन को लेकर रेणुका शहाणे का फूटा गुस्सा, बोलीं- EC राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करे

एक्ट्रेस रेणुका शहाणे अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने तीखे बयानों के लिए मशहूर हैं। रेणुका लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में रेणुका का गुस्सा इलेक्शन कमीशन पर फूटा है।

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पिछले कई दिनों से विरोध का सामना कर रही है। फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन आखिर में इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव होने तक इस पर बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं इलेक्शन कमीशन ने पीएम मोदी की बायोपिक समेत बाकी सभी राजनीतिक फिल्मों की रिलीज रोकने की बात कही है।

फिल्म पर लगाए गए इस बैन पर रेणुका का बयान सामने आया है। रेणुका ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं किसी भी फिल्म के स्थगित होने का सपोर्ट नहीं करती हूं। यदि हमारे सेंसर बोर्ड इसे पास कर देता है और यदि जिस व्यक्ति पर फिल्म आधारित है, उसके परिवार को इससे कोई आपत्ति न हो। इलेक्शन कमीशन को राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करना चाहिए यह देखने के लिए कि वे नियमों का पालन कर रहे है न कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स पर।

 

रेणुका इससे पहले एमजे अकबर को करारा जवाब देकर चर्चा में आई थीं। भाजपा नेता एमजे अकबर ने ट्वीट करते हुए लिखा था मैं भी चौकीदार। लेकिन उनके ट्वीट के बाद एक्ट्रेस ने लिखा- ‘अगर आप भी चौकीदार हैं तो कोई भी महिला सुरक्षित नहीं #BesharmiKiHadd @IndiaMeToo’।

Show More

Related Articles

Back to top button