Hindi

इमरान खान के चरित्र पर सवाल उठाने वाली रेहम की नज़रों में जानिए कैसे इंसान हैं शाहरुख ?

पाकिस्तान चुनाव से पहले तहरीक- ए- इंसाफ (पीटीआई) के चीफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान विवादों से जुड़ गया है. अपने 445 पन्नों की ऑटोबायोग्राफी में इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने उनपर कई संगीन आरोप लगाए हैं. इस किताब ने पाकिस्तान में चुनाव से पहले इमरान को लेकर विवादों का तूफान खड़ा कर दिया है. रेहम की किताब में शाहरुख खान का भी जिक्र है. जानिए रेहम की नजरों में शाहरुख कैसे इंसान हैं.

2008 में रेहम और शाहरुख की मुलाकात हुई थी. उस समय रेहम एक न्यूज चैनल के साथ जुड़ी हुई थीं. रेहम, शाहरुख के दोस्ताना और विनम्र बर्ताव से बहुत प्रभावित हुई थीं.

रेहम ने अपनी किताब में लिखा है- ‘2008 में एक इवेंट में मैं शाहरुख से मिली थी. शाहरुख उस इवेंट के आकर्षण के केन्द्र थे. मैं उनके प्रोफेशनलिज्म से प्रभावित थी. उनमें बिल्कुल भी अहंकार नहीं था. वो एक मिडिल क्लास परिवार के शिक्षित इंसान हैं, जिनका बर्ताव दोस्ताना और विनम्र है.’

आपको बता दें कि रेहम ने इमरान पर कई आरोप लगाए हैं. किताब में उन्होंने लिखा है कि इमरान खान ड्रग्स लेते हैं. साथ ही उनके कई नाजायज बच्चे भी हैं, जिनमें से कुछ भारतीय भी हैं.  6 जनवरी 2015 को इमरान  ने रेहम से अपनी शादी की पुष्टि की थी. हालांकि 10 महीने बाद ही उनकी शादी टूट गई और दोनों का तलाक हो गया.

Show More

Related Articles

Back to top button